हैदराबाद : 70वें नेशनल अवार्ड्स 2022 के विजेताओं का बीती 16 अगस्त को एलान हुआ. इसमें साल 2022-2023 में रिलीज हुई फीचर और नॉन-फीचर हिंदी-साउथ सिनेमा फिल्मों को नेशनल अवार्ड से नवाजा गया. फिल्म गुलमोहर, पोन्नियन सेलवन पार्ट 1, ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 शिवा, अत्तम और ऊंचाई शामिल हैं. नेशनल अवार्ड 2022 विनिंग इन 7 फिल्मों को आप OTT प्लेटफॉर्म पर कहां देख सकते हैं. यहां जानें.
- नेशनल अवार्ड जीतने वाली हिंदी फिल्में
ब्रह्मास्त्र पार्ट 1
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को AVGC (Animation, Visual Effects, Gaming, and Comic) कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला है. इसके अलावा फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है. वहीं, सिंगर अरिजीत सिंह को सॉन्ग 'केसरिया' के लिए बेस्ट सिंगर का नेशनल अवार्ड मिला है. फिल्म डिज्नी-प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है.
ऊंचाई
अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म 'ऊंचाई' से नीना गुप्ता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिला है. वहीं, फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या बेस्ट डायरेक्टर के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजे गए हैं. फिल्म जी5 पर उपलब्ध है.
गुलमोहर
दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और मनोज वाजपेयी की फैमिली ड्रामा फिल्म 'गुलमोहर' को बेस्ट फिल्म (हिंदी) का नेशनल अवार्ड मिला है. वहीं, स्पेशल मेंशन कैटेगरी में मनोज वाजपेयी को भी अवार्ड मिला है. वहीं, फिल्म के डायलॉग अर्पिता मुखर्जी और राहुल वी चित्तेला ने लिखे हैं, जिनके चलते दोनों बेस्ट डायलॉग कैटेगरी में नेशनल अवार्ड हासिल कर गए हैं. गुलमोहर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
- नेशनल अवार्ड जीतने वाली साउथ फिल्में
कांतारा
साल 2022 में रिलीज हुई बहुचर्चित रहस्यमयी फिल्म फिल्म 'कांतारा' ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. फिल्म 'कांतारा' को कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है और वहीं फिल्म के लीड एक्टर हैं. फिल्म 'कांतारा' से ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला है. फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयामल में प्राइम वीडियो और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
पोन्नियन सेलवन पार्ट 1