मुंबई:अपने अजीबोगरीब फैशन के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद फिलहाल अपनी हालिया रिलीज सीरीज 'फॉलो कर लो यार' को लेकर चर्चा में है. जो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. अब हाल ही में उन्होंने अपनी सीरीज को प्रमोट करने का क्रिएटीव तरीका अपनाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स को मैसेज भेजकर उनसे उन्हें फॉलो करने की रिक्वेस्ट की. उर्फी ने शाहरुख खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर से लेकर निक जोनास तक को फनी तरीके से मैसेज भेजे और उनका स्क्रीनशॉट पोस्ट के तौर पर शेयर कर दिया है जिस पर फैंस के काफी फनी कमेंट्स आ रहे हैं.
उर्फी ने भेजे ऐसे फनी मैसेज
उर्फी ने काफी क्रिएटीविटी दिखाते हुए सेलेब्स को शायराना अंदाज में मैसेज भेजे. उन्होंने दिलजीत दोसांझ को मैसेज करते हुए लिखा - टेलीफोन का लंबा तार, आप मेरे फेवरेट सरदार अब इसी बात पे हैशटेग फॉलो कर लो यार. वहीं कियारा को मैसेज किया- 10 रुपये पेप्सी तुम हो सबसे सेक्सी. इस बात पर फॉलो कर लो यार. उर्फी ने श्रद्धा को स्त्री 2 की बधाई देते हुए लिखा- हैलो श्रद्धा, स्त्री के लिए मुबारक, अमेजन का सब्सक्रीप्शन नहीं है फ्री लेकिन मुझे फॉलो कर लो स्त्री. शाहरुख को लेकर उर्फी ने कोई शायरी ना लिखते हुए उनसे सीधा फॉलो करने की रिक्वेस्ट की. जिसमें लिखा- प्लीज शाहरुख सर फॉलो कर लो यार. उर्फी ने आलिया को मैसेज किया- सबको है सक्सेस की चुल, आलिया है सबसे ब्यूटीफुल. अब इस बात पे फॉलो कर लो यार.