दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रकुल-जैकी की संगीत सेरेमनी से सामने आई पहली तस्वीर, एक ही फ्रेम सजे दिखे स्टार्स गेस्ट - रकुल जैकी संगीत सेरेमनी की तस्वीर

First Picture of Rakul-Jackky Sangeet Ceremony : रकुल-जैकी की संगीत सेरेमनी से पहली पहली तस्वीर सामने आ चुकी है. इसमें स्टार्स गेस्ट को फुल ऑफ ग्लैमरस लुक में देखा जा रहा है.

रकुल-जैकी की संगीत सेरेमनी से सामने आई पहली तस्वीर
रकुल-जैकी की संगीत सेरेमनी से सामने आई पहली तस्वीर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 21, 2024, 4:26 PM IST

मुंबई : रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी हो चुकी है और अब कपल ग्रैंड पार्टी की तैयारी कर रहा है. रकुल-जैकी की शादी आनंद कारज (सिख) और सिंधी रीति-रिवाज से हो गई है. वहीं, इस शादी में कपल के स्टार गेस्ट का जमावड़ा लगा हुआ है और अभी भी स्टार्स के शादी में जाने का सिलसिला जारी है. वहीं, रकुल-जैकी ने बीती रात संगीत सेरेमनी में जमकर इन्जॉय किया. अब रकुल जैकी की संगीत सेरेमनी से पहली तस्वीर सामने आ चुकी है.

रकुल-जैकी की संगीत सेरेमनी से सामने आई पहली तस्वीर

देसी स्टाइल में दिखे स्टार गेस्ट

रकुल जैकी की संगीत सेरेमनी से सामने आई पहली तस्वीर में कपल के स्टार गेस्ट फुल ऑफ ग्लैमरस लुक में दिख रहे हैं. रकुल जैकी की संगीत सेरेमनी से आई तस्वीर में आयुष्मान खुराना नेट का काला कुर्ता पहने खड़े हैं और उनकी पत्नी ताहिरा ने ब्लैक रीविलिंग ड्रेस पहनी है. वहीं, शिल्पा शेट्टी को ब्लैक रंग की खूबसूरत ड्रेस में पति राज कुंद्रा संग ट्विनिंग करते देखा जा रहा है. भूमि पेडनेकर ने रेड कलर की ड्रेस तो उनकी छोटी बहन ने ग्रे रंग का लहंगा पहना है.

संगीत सेरेमनी में पति संग नाची थीं शिल्पा

रकुल जैकी की संगीत सेरेमनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैल गई है. बता दें, इससे पहले रकुल जैकी की संगीत सेरेमनी से शिल्पा शेट्टी की राज कुंद्रा संग डांस परफॉर्मेंस का शानदार वीडियो वायरल हुआ था. कहा जा रहा है कि वरुण धवन अपनी फिल्म कूली नंबर 1 के सॉन्ग हुस्न है सुहाना पर जमकर नाचे थे.

ये भी पढे़ं : सिख रीति-रिवाज से हुई रकुल-जैकी की शादी, फैंस को वेडिंग की पहली तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार


ABOUT THE AUTHOR

...view details