दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट के खुलासों से टूटीं स्वरा भास्कर, बोलीं- मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था - Swara Bhasker

Swara Bhasker on Hema Committee Report : जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने देशभर में भूचाल ला दिया है. अभिनेत्रियों ने अपने यौन शोषण के खुलासों से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के पर्दे के पीछे का काला सच सामने लाकर रख दिया है. अब इस रिपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की प्रतिक्रिया आई है.

Hema Committee report
स्वरा भास्कर हेमा कमेटी रिपोर्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 28, 2024, 10:25 AM IST

हैदराबाद : मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस संग हुए शोषण का खुलासा करने वाली जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का रिएक्शन आया है. स्वरा भास्कर कमेटी में सामने आई एक-एक बात से बहुत प्रभावित हुई हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने वूमन इन सिनेमा कलेक्टिव (WCC) का महिलाओं को सपोर्ट करने के लिए दिल से आभार भी जताया है. एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हो रहे है अत्याचार और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वालों के इस प्रयास को भी सराहा है. इस बाबत स्वरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और साथ ही खुद के साथ हुए डरावने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया है.

स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पढ़ने के बाद मेरा दिल पूरी तरह से टूट गया है, सबसे ज्यादा दुख इसलिए भी है, क्योंकि ऐसा मेरा साथ भी हुआ है, रिपोर्ट की सारी बातें मेरे जीवन में हुई घटनाओं से तो नहीं मिलती लेकिन कुछ बातें हैं, जो मुझसे रिलेट करती है'.

स्वरा भास्कर ने शोबिज की खोली पोल

एक्ट्रेस ने आगे बताया है कि फिल्म इंडस्ट्री पर कैसे पुरुषवाद छाया हुआ है. एक्ट्रेस ने लिखा है, 'शोबिज बस पुरुषों के अधीन ही रह गया है, यहां पितृसत्ता कायम हो चुकी है, यह काफी सोचनीय स्थिति है, प्रोडक्शन का हर दिन, शूटिंग के दिन, बल्कि प्री और पोस्ट-प्रोडक्शन के दिन भी, ऐसे दिन होते हैं जब काम चल रहा होता है और पैसा खर्च हो रहा होता है, किसी को भी रुकावट पसंद नहीं है, चाहे कोई सच और सही के लिए ही आवाज क्यों ना उठा रहा हो, इसे जारी रखना कहीं ज्यादा सुविधाजनक और आर्थिक रूप से व्यावहारिक हो चुका है'.

'तनु वेड्स मनु' फेम एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री के अंदर व्यापक गतिशीलता और शोबिज में गहरी जड़ें जमा चुकी सामंती प्रकृति पर सोच-विचार किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री की पदानुक्रमित स्ट्रक्चर, जहां शीर्ष हस्तियों को अर्ध-देवताओं की तरह माना जाता है, जो चुप्पी और मिलीभगत के माहौल को जन्म देती है.

एक्ट्रेस ने आगे कहा है, 'शोबिज सिर्फ पितृसत्तात्मक नहीं, इसका रूप सामंती भी बन गया है, सफल एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को अर्ध-भगवान का दर्जा दे दिया गया है, लेकिन अगर कोई इनके खिलाफ आवाज उठाता है, तो उसके साथ बुरा किया जाता है, चुप रहने वालों की ही सराहना की जाती है और उन्हें इसका ईनाम भी दिया जाता है'.

बता दें, बीती 19 अगस्त को जस्टिस हेमा कमेटी की 296 पन्नों की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया था. इसमें कई अभिनेत्रियों के गवाह और चौंकाने वाले खुलासे शामिल हैं. हालांकि इस रिपोर्ट में किसी एक्टर का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का यह काला सच बाहर आने के बाद पूरे देश में इसकी चर्चा है.

ये भी पढे़ं :

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का सामने आया काला सच, अभिनेत्रियों के खुलासों ने खड़े किए रोंगटे - Justice Hema Committee Report


जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट पर बवाल के बीच मोहनलाल ने AMMA के चीफ पद से दिया इस्तीफा - Mohanlal Resigns From AMMA


ABOUT THE AUTHOR

...view details