दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Filmfare OTT Awards 2024 Winners List: राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर तो करीना को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, देखें लिस्ट - FILMFARE OTT AWARDS 2024 WINNERS

फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 के विजेताओं की लिस्ट सामने आ गई है. आइए एक नजर डालते हैं फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 विजेता लिस्ट पर..

Filmfare OTT awards 2024 winners
राजकुमार राव-करीना कपूर (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 2, 2024, 2:36 PM IST

मुंबई: फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स के 5वां एडिशन मुंबई में होस्ट किया गया. 1 दिसंबर को आयोजित किया गया फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शाम शानदार रहीं. इस एडिशन में 39 कैटेगरी में बेस्ट वेब सीरीज और फिल्मों का जश्न मनाया गया. इस जश्न में डिजिटल मनोरंजन की दुनिया के टॉप सेलिब्रिटी, डायरेक्टर और टेकनिकल स्पेशलिस्ट शामिल हुए थे.

वेब सीरीज केटेगरी में बड़े विजेताओं में राजकुमार राव सबसे आगे रहे. राजकुमार ने 'गन्स एंड गुलाब' में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल) - कॉमेडी का पुरस्कार जीता है. गगन देव रियार को 'स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी' में उनके शानदार अभिनय के लिए भी पहचान मिली, उन्होंने बेस्ट एक्टर सीरीज (मेल)- ड्रामा का खिताब जीता है.

फीमेल एक्टिंग केटेगरी में, कॉमेडी सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब गीतांजलि कुलकर्णी को 'गुल्लक' सीजन 4 के लिए मिला, जबकि ड्रामा सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड का खिताब मनीषा कोइराला को 'हीरामंडी: द डायमंड' में उनके दमदार अभिनय के लिए दिया गया है.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
फैसल मलिक को 'पंचायत' सीजन 3 के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर सीरीज (मेल) - कॉमेडी के रूप में सम्मानित किया गया. वहीं, आर. माधवन को 'द रेलवे मेन' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर सीरीज (मेल) - ड्रामा के खिताब से नवाजा गया है.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस केटेगरी में निधि बिष्ट ने 'मामला लीगल है' (कॉमेडी) में अपनी भूमिका के लिए अवॉर्ड जीता, और मोना सिंह को 'मेड इन हेवन' सीजन 2 (ड्रामा) में उनके शानदार एक्टिंग के लिए सम्मानित किया गया है.

अन्य अवॉर्ड्स
'काला पानी' के लिए बिस्वपति सरकार को बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी सीरीज का अवॉर्ड दिया गया. अन्य में बेस्ट सिनेमेट्रोग्राफी, सीरीज के लिए सुदीप चटर्जी, महेश लिमये, हुएनस्टैंग मोहपात्रा और रागुल हेरियन धरुमन ने 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के लिए साझा किया और 'द रेलवे मेन' के लिए यशा जयदेव रामचंदानी को बेस्ट एडिशन सीरीज अवॉर्ड दिया गया.

क्रिएटिव केटेगरी में, बेस्ट डायलॉग सीरीज का खिताब सुमित अरोड़ा को गया है. उन्होंने यह खिताब 'गन्स एंड गुलाब्स' के लिए जीता है. जबकि बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले सीरीज अवॉर्ड टैलेंटेड तिकड़ी अज निदिमोरू, कृष्णा डीके और सुमन कुमार को 'गन्स एंड गुलाब्स' में उनके काम के लिए दिया गया.

'स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी' को बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले सीरीज का खिताब भी मिला है, जिसमें किरण यदनोपावित, केदार पाटनकर और करण व्यास को उनके असाधारण रूपांतर के लिए श्रेय दिया गया. बेस्ट वीएफएक्स (सीरीज) के लिए 'द रेलवे मेन' ने बाजी मारी, जबकि फिल्मगेट एबी और हाइव स्टूडियोज ने विजुअल इफेक्ट्स संभाले.

बेस्ट साउंड डिजाइन (सीरीज) का अवॉर्ड संजय मौर्य और ऑलविन रेगो ने 'काला पानी' के लिए जीता, जबकि बेस्ट साउंडट्रैक (सीरीज) का खिताब संजय लीला भंसाली, राजा हसन और शर्मिष्ठा चटर्जी को 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में उनके काम के लिए दिया गया.

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर, सीरीज शिव रवैल को 'द रेलवे मेन' के लिए मिला, जिसने उनके निर्देशन करियर की शानदार शुरुआत की. फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स में, क्रिटिक्स कैटेगरी में 'गन्स एंड गुलाब्स' ने बेस्ट सीरीज का पुरस्कार जीता, जबकि 'मुंबई डायरीज' सीजन 2 ने बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड जीता है.

सीरीज में बेस्ट एक्टर (मेल) अवॉर्ड के. के. मेनन को 'बंबई मेरी जान' के लिए मिला, जबकि हुमा कुरैशी को 'महारानी एस03' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला. फिल्मों में, 'जाने जान' ने बेस्ट फिल्म अवॉर्ड जीता, जबकि जयदीप अहलावत और अनन्या पांडे को बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया. अर्जुन वरेन सिंह को 'खो गए हम कहां' के लिए विशेष सम्मान मिला.

इस बीच, फिल्म केटेगरी में करीना कपूर खान ने 'जाने जान' में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता, जबकि दिलजीत दोसांझ ने 'अमर सिंह चमकीला' में अपने अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details