हैदराबाद: तेलंगाना मंत्री कोंडा सुरेखा के बयान पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े दिग्गजों ने आवाज उठाई है. हाल ही में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने सामंथा-नागा चैतन्य का सपोर्ट करते हुए इंडस्ट्री के लोगों से एकजुटता का आह्वान किया, जिसके बाद साउथ मेगास्टार चिरंजीवी, वेंकटेश दग्गुबाती, अल्लू अर्जुन जैसे दिग्गज सामने आए है और सामंथा का सपोर्ट किया है.
मंत्री के बयान पर चिरंजीवी की प्रतिक्रिया
गुरुवार, 3 अक्टूबर की सुबह चिरंजीवी ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, 'मैं एक माननीय महिला मंत्री द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी को देखकर बेहद दुखी हूं. यह शर्म की बात है कि मशहूर हस्तियां और फिल्म बिरादरी के सदस्य आसानी से निशाना बन जाते हैं, क्योंकि वे तुरंत लोगों का ध्यान खींचते हैं. हम फिल्म इंडस्ट्री के रूप में अपने सदस्यों पर इस तरह के शातिर मौखिक हमलों का विरोध करने में एकजुट हैं'.
गिनीज रिकॉर्ड से सम्मानित किए गए चिरंजीवी ने आगे कहा है, किसी को भी राजनीतिक लाभ के लिए इस स्तर तक नहीं गिरना चाहिए कि वे असंगत लोगों, खासकर महिलाओं को अपने राजनीतिक झगड़े में घसीटें और बेबुनियाद काल्पनिक आरोप लगाएं. हम अपने नेताओं को समाज को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने के लिए चुनते हैं, ना कि समाज को नीचा करके इसे मैला करने के लिए. राजनेताओं और सम्मानजनक पदों पर बैठे लोगों को बेहतर उदाहरण पेश करना चाहिए. मुझे विश्वास है कि संबंधित लोग सुधार करेंगे और इन दुर्भावनापूर्ण टिप्पणियों को तुरंत वापस ले लेंगे.
वेंकटेश दग्गुबाती
इस मसले पर वेंकटेश दग्गुबाती ने भी आवाज उठाया है. सुपरस्टार ने एक्स पर एक लंबा पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, 'मुझे यह देखकर बहुत दुख होता है कि एक निजी परिस्थिति को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिम्मेदारी के पद पर बैठे किसी व्यक्ति ने राजनीतिक लाभ के लिए निजी मामले को हथियार बनाने का फैसला किया है. हमारा सिनेमा परिवार आपसी सम्मान, कड़ी मेहनत, अपने क्राफ्ट और अपने निजी जीवन के प्रति समर्पण पर आधारित है'.