मुंबई :बॉलीवुड सुपरहीरो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर मच अवेटेड फिल्म फाइटर की रिलीज का दिन आ गया है. ऋतिक और दीपिका के फैंस को इस फ्रेश जोड़ी की फिल्म का बेसब्री से इंतजार था और आज 25 जनवरी को फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है. इससे पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली और मुंबई में हुई. वहीं, पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर की स्क्रीनिंग पर शाहरुख खान भी अपनी वाइट कलर की लक्जरी कार से पहुंचे. शाहरुख खान को उनकी करोड़ों की कार में स्पॉट किया गया है.
फिल्म फाइटर की पूरी टीम ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और डारयेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ-साथ शाहरुख खान भी यहां पहुंचे थे. शाहरुख खान के साथ-साथ ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान अपने दोनों बच्चों को लेकर फाइटर की स्क्रीनिंग पर पहुंची थी. फाइटर की स्क्रीनिंग मुंबई यशराज स्टूडियो में हुई, जहां सितारों का मेला लगा.