मुंबई :ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर आज 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को साथ में देखने की घड़ी आखिरकार आ ही गई. यह पहली बार है, जब ऋतिक और दीपिका लंबे समय से बॉलीवुड में होने के बाद भी किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए थे. ऐसे में ऋतिक-दीपिका के फैंस के लिए फिल्म फाइटर किसी ट्रीट से कम नहीं हैं. फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई है और फिल्म को चार दिनों का शानदार वीकेंड मिला है.
कितनी स्क्रीन पर रिलीज हुई फाइटर?
बता दें, फाइटर 250 करोड़ के बजट में बनी है और 4250 से ज्यादा स्क्रीन पर आज रिलीज हो चुकी है. किसी हिंदी फिल्म को पहली बार इतनी स्क्रीन मिली है. फिल्म फाइटर ने अपनी एडवांस बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे के अंदर 20 हजार टिकट सेल कर दिए थे. वहीं, दूसरे दिन 15500 टिकट, तीसरे दिन 18 हजार टिकट और चौथे दिन 20,300 टिकट सेल हुईं.
फाइटर को लेकर अंदाजा था कि फिल्म नेशनल चैन्स में 2.50 लाख से 3 लाख तक ए़डवांस बुकिंग करेगी. वहीं, फिल्म नैशनल चैंस में 2 लाख तक ही टिकट सेल कर पाई है.