मुंबई:16 अक्टूबर 2024 को मुंबई में 60वां फेमिना मिस इंडिया का आयोजन होगा. जिसमें 30 राज्यों की विनर्स कॉम्पिटिशन के लिए उतरेंगी. फेमिना मिस इंडिया 2024 की विजेता मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. फेमिना मिस इंडिया खिताब जीतने के बाद विजेता को नेम-फेम के साथ ही भारत की एंटरटेनमेंट और ग्लैमर कैपिटल मुंबई में रहने का मौका भी मिलता है.
30 राज्यों की सुंदरियां होंगी ग्रैंड फिनाले में शामिल
60वें मिस फेमिना 2024 प्रतियोगिता में 30 राज्यों की विजेता ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करेंगी. इनमें केंद्र शासित प्रदेशों की सुंदरियां भी शामिल हैं. इनमें से जो भी फेमिना मिस इंडिया 2024 की विनर होगी उसे मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत को रीप्रेजेंट करने का मौका मिलेगा. भारत की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता की 60वीं वर्षगांठ मनाने और जश्न मनाने के लिए, मिस इंडिया ऑर्गनाइजेशन ने एक ऑडियो ट्रैक लॉन्च किया है जिसका टाइटल 'राइज ऑफ क्वीन' है जो दुनियाभर के सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.