दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राम चरण ने बर्थडे पर पत्नी को कराए तिरुपति के दर्शन, RRR स्टार की वाइफ बोलीं- थैंक्यू मेरे Mr. C - Upasana Konidela - UPASANA KONIDELA

Ram Charan and Upasana Konidela : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण ने अपने 39वें बर्थड पर अपनी पत्नी को तिरुपति दर्शन कराए और अब आरआरआर स्टार की पत्नी ने उन्हें अपने अंदाज में थैंक्यू कहा है.

Upasana Konidela
Upasana Konidela

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 27, 2024, 12:11 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 2:26 PM IST

हैदराबाद : मेगा पावर स्टार राम चरण का आज 27 मार्च को 39वां बर्थडे है. राम चरण साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं और उनकी फिल्म आरआरआर के हिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने बीते साल ऑस्कर अवार्ड भी जीता था. तब से राम चरण ग्लोबल स्टार बन गए हैं. ऐसे में जब ग्लोबल स्टार का बर्थडे आया तो उनके फैंस के बीच खुशियां खुद ब खुद आ गईं. वहीं, इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए राम चरण अपनी पत्नी उपसना कामिनेनी कोनिडेला और बेटी कलिन कारा को आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी के दर्शन कराने ले गए है. वहीं, आज घर लौटकर उपासना ने अपने स्टार हसबैंड को बर्थडे विश कर तिरुपति के दर्शन कराने के लिए थैंक्स कहा है.

थैंक्यू मेरे Mr. C - उपासना कामिनेनी कोनिडेला

उपासना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी तिरुपति दर्शन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में राम चरण और उपसना तिरुपति बालाजी के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर स्टार वाइफ ने लिखा है, अपने बर्थडे पर मुझे इतना प्यारा अनुभव देने के लिए मेरे प्रिय मिस्टर सी आपका धन्यवाद, मैं सच में बहुत आभारी हूं'.

बता दें, राम चरण और उपसना शादी के 11 साल बाद बीते साल पेरेंट्स बने हैं. उपासना ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम कलिन कारा रखा है. कपल ने अभी तक अपनी परी का चेहरा जगजाहिर नहीं किया है. कलिन के घर में आने से मेगा स्टार फैमिली में अलग ही रौनक है और राम चरण का फिल्मी करियर भी और भी ज्यादा ऊंचाईयों को छू रहा है.

Last Updated : Mar 27, 2024, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details