दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फरहान अख्तर ने दिखलाई 'डॉन 3' की शूट लोकेशन की झलक?, यूजर्स कर रहे ये कमेंट्स - Farhan Akhtar Don 3 - FARHAN AKHTAR DON 3

Farhan Akhtar Don 3 : क्या फरहान अख्तर ने डॉन 3 की अज्ञात शूट लोकेशन से तस्वीर शेयर कर फैंस को सरप्राइज देने का काम किया है. यहां देखें एक्टर की शेयर्ड तस्वीर.

Farhan Akhtar
फरहान अख्तर (faroutakhtar- Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 4:24 PM IST

मुंबई :फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर और एक्टर फरहान अख्तर इन दिनों फिल्म डॉन 3 से चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फरहान एक्टर रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म डॉन 3 को लंदन और जर्मनी में शूट करना चाहते हैं. एक्टर डॉन 3 के शूट लोकेशन की तलाश में निकल चुके हैं. अब फरहान ने सोशल मीडिया आज 8 मई को एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

फरहान ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउं पर शेयर की है, जो कि यूरोप की है. इस तस्वीर में एक ब्रेकिंग हार्ट शेप बोर्ड है, जिसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा है, यहां दिल तोड़ना मना है, इसके साख ही एक्टर ने स्ट्रीटसाइन, लव, फारआउटडोर्स और ट्रैवल जैसे हैशटैग दिए हैं. अब कहा जा रहा है कि फरहान अख्तर डॉन 3 के शूट लोकेशन की तलाश के दौरान इस तस्वीर को शेयर किया है.

वहीं, फरहान की इस तस्वीर पर कई यूजर्स का कहना है कि एक्टर फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा पार्ट 2 बनाओ. कमेंट्स बॉक्स में कई फैंस ने इस तस्वीर पर रेड हार्ट इमोजी शेयर किये हैं. बता दें, फरहान एक्सल एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म डॉन 3 का निर्माण कर रहे हैं और इसमें रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी लीड रोल में होंगे.

बता दें, फरहान खान की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म कब रिलीज होगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अगर आपको यह जानना है कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी और कब खत्म होगी तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर जानें.

ये भी पढे़ं : 'डॉन 3' की शूटिंग लोकेशन ढूंढने इस देश पहुंचे फरहान अख्तर, जानें कब शुरू और पूरी होगी फिल्म की शूटिंग - Farhan Akhtar


ABOUT THE AUTHOR

...view details