दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: फराह खान ने बर्थडे बॉय करण जौहर का दिखाया ऐसा वीडियो, देख हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे आप - Farah Khan - FARAH KHAN

Farah Khan Karan Johar: फिल्ममेकर-कोरियोग्राफर फराह खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने अपने दोस्त करण जौहर की फनी झलक दिखाई है. देखें वीडियो...

Farah Khan
फराह खान का फाइल फोटो (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 26, 2024, 12:13 PM IST

मुंबई:फराह खान और करण जौहर ना सिर्फ एक बेहतरीन फिल्ममेकर है, बल्कि बी-टाउन के बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर (बीएफएफ) में से एक है, और उन्होंने यह बात बार-बार साबित की है. दोनों जब भी एक साथ है अपने फैंस को हंसाकर जाते हैं. हाल ही में फराह खान ने करण जौहर के साथ एक मजेदार वीडियो साझा किया. जिसमें उन्होंने दोनों ने दिल खुश करने वाले मजाक की एक झलक पेश की है.

करण जौहर ने 25 मई को अपना जन्मदिन मनाया. बर्थडे पार्टी में बी-टाउन के कई जानी-मानी हस्तियां उनके घर पहुंची थी. फराह खान भी उन्हीं में से एक थी. आज, 26 मई को कोरियोग्राफर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर करण जौहर के साथ एक वीडियो शेयर किया है.

क्लिप में फराह खान हाथ में रजाई पकड़े हुए एक बेड के पास खड़ी नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा, 'करण जौहर का बर्थडे है और मैं यहां हूं और मुझे लगता है कि वह अपने बर्थडे के सूट में हैं. अब मैं उनकी जांच करूंगी.'

फिर, फराह रजाई हटा देती है. करण ब्लैक कलर के को-ऑर्ड सेट में बैठे नजर आते हैं. इस पर करण जौहर कहते हैं, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं अपने जन्मदिन पर तुम्हारे साथ बिस्तर पर हूं फराह.' फराह ने कहा, 'मुझे लगा कि यह उसका बर्थडे का सूट है लेकिन उसने बाबा सूट पहना है.'

इस मजेदार वीडियो को साझा करते हुए फराह खान ने कैप्शन में लिखा है, 'बर्थडे बॉय के साथ बिस्तर पर. करन जौहर, तुम जानते हैं कि इसके अलावा और कहीं नहीं है. आई लव यू.' फराह खान के इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए. एक्टर मनीष पॉल ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट किया है, 'बाबा सूट हाहाहाहा.'

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details