हैदराबाद: मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया एक साइबर हमले का शिकार हो गए है. बुधवार की रात हैकर्स ने उनके यूट्यूब चैनल को हैक कर लिए और उसका नाम बदलकर 'टेस्ला' और 'ट्रम्प' रख दिए और फिर उनकी कई वीडियोज डिलीट भी कर दिए. यह घटना हाल ही में भारत के सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल की हैकिंग की घटना की तरह ही है. इस घटना के बाद यूट्यूबर की प्रतिक्रिया सामने आई है.
हैकर्स ने बीयरबाइसेप्स का नाम बदलकर'टेस्ला' कर दिया, जबकि उनके प्राइवेट चैनल का नाम बदलकर टेस्ला कर दिया है. इतना ही नहीं हैकर ने उनके सभी पॉडकास्ट और इंटरव्यू वाले वीडियो डिलीट कर दिए है. उनकी जगह एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प के वीडियो एड कर दिया है.
हैकिंग की शिकार होने के बाद रणवीर इलाहाबादिया की प्रतिक्रिया सामने आई है. यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हैक हुई यूट्यूबर चैनल का वीडियो शेयर किया है. पोस्ट में रणवीर के यूट्यूब चैनल पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और एलन मस्क चार्लोट का लाइव स्ट्रीम हो रहा है, जो उत्तरी कैरोलिना से है.