दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कल होगा धमाका, सनी देओल अनाउंस करेंगे नई फिल्म, फैंस ने पूछा- 'बॉर्डर 2' या 'सफर' - Sunny Deol Exciting Announcement - SUNNY DEOL EXCITING ANNOUNCEMENT

Sunny Deol : सनी देओल ने अपने फैंस को अपने नए पोस्ट से बेचैन कर दिया है. एक्टर कल अपनी नई फिल्म का एलान करने जा रहे हैं. यह नहीं बताया कि कौन सी फिल्म होगी. आप बताइए इनमें से (सफर, लाहौर 1947, बॉर्डर 2 और फिल्म गदर 3) कल कौन-सी फिल्म का होगा एलान?

Sunny Deol
सनी देओल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 4:13 PM IST

मुंबई :सनी देओल ने बीते साल 2023 में फिल्म गदर 2 से धमाकेदार कमबैक किया था. गदर 2 की सक्सेस ने सनी देओल को एक बार फिर बॉलीवुड में जिंदा कर दिया है. अब सनी के पास कई प्रोजेक्ट हैं, जिसमें सफर, लाहौर 1947, बॉर्डर 2 और फिल्म गदर 3 शामिल है. अब सनी देओल अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज देने जा रहे हैं. बॉलीवुड के 'तारा सिंह' ने आज 12 जून को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट छोड़ा है. इस पोस्ट ने सनी देओल के फैंस की बेताबी बड़ा दी है.

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा है, कल एक एक्साइटिंग अनाउंसमेंट होने जा रही है, क्या आप बता सकते हैं? अब सनी के फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ गई हैं और वह 13 जून का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि सनी के पोस्ट पर उनके फैंस के कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई है.

एक फैन ने सनी देओल एक इस टीजिंग पोस्ट पर लिखा है, लाहौर 1947 का पोस्टर'. वहीं, कई फैंस ने इस पोस्ट में सनी देओल के लुक पर फायर इमोजी शेयर किए हैं. इसमें एक फैन ने एक्टर की अगली फिल्म सफर का नाम लिया है. अब इस बात का खुलासा कल यानि 13 जून को ही होगा कि सनी देओल अब फैंस के लिए क्या धमाकेदार सरप्राइज लेकर आ रहे हैं.

बता दें, 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. गदर 2 सनी देओल के करियर की सबसे हिट और कमाऊ फिल्म है. अब सनी देओल कल 13 जून को फिल्म सफर, लाहौर 1947, बॉर्डर 2 और गदर 3 पर क्या अपडेट देते हैं. इसका इंतजार रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details