दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'दाम कम..साउंड बड़ा', 'लापता लेडीज' से 'हनु-मैन' तक, कम बजट की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाही तबाही - ENTERTAINMENT YEAR ENDER 2024

2024 में कई कम बजट वाली हिंदी और साउथ की फिल्मों ने दर्शकों का ध्यान खींचा. आइए एक नजर डालते हैं इन फिल्मों पर...

Laapataa Ladies to hanu-man
लापता लेडीज-हनु-मैन (पोस्टर)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 6 hours ago

Updated : 5 hours ago

हैदराबाद: एंटरटेनमेंट की दुनिया में हर साल कई बड़ी बजट की फिल्में आती हैं, जो काफी चर्चा में रहती हैं. लेकिन अक्सर कुछ ऐसी भी फिल्में होती हैं, जो कम बजट होने के बावजूद दर्शकों का दिल जीत लेती हैं और चर्चा का विषय बन जाती हैं. इस साल भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसी फिल्में देखने को मिली, जो कम बजट होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर राज कीं. इसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक के नाम शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में, जिन्होंने कम बजट में ही बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी...

'लापता लेडीज'
किरण राव की निर्देशित 'लापता लेडीज' इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया अहम भूमिका में हैं. हालांकि 'लापता लेडीज' दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर रूख करने में असफल जरूर रही. लेकिन, जब यह ओटीटी पर स्ट्रीम हुई तो इसने धमाल मचा दिया. नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने के बाद फिल्म को और भी अधिक प्रशंसा और पहचान मिली. 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में चुना गया है. 'लापता लेडीज' ने दुनियाभर में 27.66 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं नेटफ्लिक्स पर फिल्म को 13.8 मिलियन व्यूज मिलें, जो ओटीटी पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली एकमात्र नॉन-इंग्लिश फिल्म बन गई.

'हनु-मैन'
प्रशांत वर्मा की निर्देशित 'हनु-मैन' एक तेलुगू सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें तेजा सज्जा ने मुख्य भूमिका निभाई है. 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया. फिल्म में वरलक्ष्मी सरथकुमार, अमृता अय्यर और विनय राय भी हैं.

'शैतान'
अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' कम बजट वाली फिल्मों में से एक है. 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह एक हॉरर-ब्लैक मैजिक पर आधारित फिल्म है. 'शैतान' ने दुनियाभर में 211.06 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई की. इस फिल्म में लोगों को आर. माधवन की एक्टिंग काफी पसंद आई थी.

'मुंज्या'
आदित्य सरपोतदार की निर्देशित फिल्म 'मुंज्या' एक लोक कथा पर आधारित फिल्म है. 'मुंज्या' का मतलब कोंकण क्षेत्र में प्रचलित जनऊ संस्कार से हैं. 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' से अभय वर्मा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ भी नजर आई थी. 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 132.13 करोड़ रुपये कमाए. इसकी सीजीआई और वीएफएक्स दर्शकों को काफी पसंद आया था.

'मंजुम्मेल बॉयज'
चिदंबरम एस. पोदुवल की निर्देशित 'मंजुम्मेल बॉयज' मलयालम फिल्म है. यह एक सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा है. यह 2006 में तमिलनाडु के कोडाइकनाल में घटित सच्ची कहानी पर आधारित है. 20 करोड़ रुपये के बजट में बन कर तैयार हुई 'मंजुम्मेल बॉयज' ने दुनियाभर में 242 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया और अब तक की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मलयालम फिल्म बन गई. 'मंजुम्मेल बॉयज' में सोबिन शाहिर, बालू वर्गीज और श्रीनाथ भासी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए है.

'आवेशम'
'आवेशम' एक मलयालम फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. 30 करोड़ में बनी जीतू माधवन की निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म ने भारत में जहां 25.10 करोड़ की कमाई की. वहीं, दुनियाभर में इसने 155.95 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया. इस फिल्म फहाद फासिल अहम भूमिका में है. यह फिल्म बैंगलोर के स्कूलों में बदमाशी और अपराध की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है.

'महाराजा'
साउथ स्टार विजय सेतुपति की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'महाराजा' दर्शकों को काफी पसंद आई. यह एक तमिल फिल्म है, जिसे तमिल के अलावा, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया. 20 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई निथिलन समिनाथन की निर्देशित फिल्म ने 186.85 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया. इस साल जून में रिलीज हुई इस फिल्म में विजय सेतुपति ने एक नाई की भूमिका निभाई है, जो अपने गुम हुए कूड़ेदान के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराता है. फिल्म में अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, दिव्यभारती, सचाना नामीदास, अभिरामी और सिंगमपुली भी हैं.

'आर्टिकल 370'
यामी गौतम की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'आर्टिकल 370' इस साल काफी सुर्खियों में रही. 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी आदित्य धर के प्रोडक्शन वाली इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही. इसने दुनियाभर में 110.57 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया है.

'स्त्री 2'
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' कम बजट और ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. अमर कौशिक ने इस फिल्म को बनाने के लिए 60 करोड़ रुपये खर्च किए थे. बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी ने दुनियाभर में 880 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया. 'स्त्री 2' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर उभरी है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details