हैदराबाद: एंटरटेनमेंट की दुनिया में हर साल कई बड़ी बजट की फिल्में आती हैं, जो काफी चर्चा में रहती हैं. लेकिन अक्सर कुछ ऐसी भी फिल्में होती हैं, जो कम बजट होने के बावजूद दर्शकों का दिल जीत लेती हैं और चर्चा का विषय बन जाती हैं. इस साल भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसी फिल्में देखने को मिली, जो कम बजट होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर राज कीं. इसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक के नाम शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में, जिन्होंने कम बजट में ही बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी...
'लापता लेडीज'
किरण राव की निर्देशित 'लापता लेडीज' इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया अहम भूमिका में हैं. हालांकि 'लापता लेडीज' दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर रूख करने में असफल जरूर रही. लेकिन, जब यह ओटीटी पर स्ट्रीम हुई तो इसने धमाल मचा दिया. नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने के बाद फिल्म को और भी अधिक प्रशंसा और पहचान मिली. 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में चुना गया है. 'लापता लेडीज' ने दुनियाभर में 27.66 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं नेटफ्लिक्स पर फिल्म को 13.8 मिलियन व्यूज मिलें, जो ओटीटी पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली एकमात्र नॉन-इंग्लिश फिल्म बन गई.
'हनु-मैन'
प्रशांत वर्मा की निर्देशित 'हनु-मैन' एक तेलुगू सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें तेजा सज्जा ने मुख्य भूमिका निभाई है. 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया. फिल्म में वरलक्ष्मी सरथकुमार, अमृता अय्यर और विनय राय भी हैं.
'शैतान'
अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' कम बजट वाली फिल्मों में से एक है. 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह एक हॉरर-ब्लैक मैजिक पर आधारित फिल्म है. 'शैतान' ने दुनियाभर में 211.06 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई की. इस फिल्म में लोगों को आर. माधवन की एक्टिंग काफी पसंद आई थी.
'मुंज्या'
आदित्य सरपोतदार की निर्देशित फिल्म 'मुंज्या' एक लोक कथा पर आधारित फिल्म है. 'मुंज्या' का मतलब कोंकण क्षेत्र में प्रचलित जनऊ संस्कार से हैं. 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' से अभय वर्मा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ भी नजर आई थी. 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 132.13 करोड़ रुपये कमाए. इसकी सीजीआई और वीएफएक्स दर्शकों को काफी पसंद आया था.