दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'सिनेमा धंधा नहीं...', बी-टाउन की लाइमलाइट के पीछे छिपे काले करनामे का पर्दाफाश करेगी इमरान हाशमी की सीरीज 'Showtime' - शोटाइम ट्रेलर

Showtime Trailer: इमरान हाशमी का आगामी वेब सीरीज शोटाइम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. मेकर्स ने आज, 13 फरवरी को सीरीज का ट्रेलर जारी किया है, जिसमें बॉलीवुड के डार्क साइड और नेपोटिज्म की झलक दिखाई गई है. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 13, 2024, 8:35 PM IST

मुंबई: धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी 'शोटाइम' वेब सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. सीरीज में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी, मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह जैसे कई कलाकार शामिल हैं. स्ट्रीम से पहले मेकर्स ने आज, 13 फरवरी को 'शोटाइम' का ट्रेलर लॉन्च किया है. ट्रेलर को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है.

मंगलवार को करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'शोटाइम' वेब सीरीज का ट्रेलर जारी किया है और कैप्शन में लिखा है, 'सिनेमाज और पर्दे के पीछे का सिनेमा. शोटाइम स्ट्रीमिंग 8 मार्च को केवल डिज्नी+हॉटस्टार पर'.

वीडियो की शुरुआत इमरान हाशमी से होती है जो मौनी रॉय से कहते हैं कि वह स्टूडियो को टॉप पर ले जाने के लिए बहुत मेहनत की, लेकिन बदले में क्या मिला, क्या वे इस कुर्सी के लायक नहीं. एंकर की भूमिका निभा रही महिमा मकवाना को टेलीविजन पर नेपोटिज्म जैसे विषयों पर चर्चा करते हुए सुना जा सकता है.

ट्रेलर में नसीरुद्दीन शाह की एंट्री दिखाई गई है. वह कहते हैं, 'सिनेमा धंधा नहीं धर्म है सड्डा. स्टूडियो मेरी जान है और ये हक दूजा तो क्या कोई अपना भी नहीं छीन सकता.' अपनी दमदार स्टोरीटेलिंग, जो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े व्यापार रहस्यों पर से पर्दा उठाती है, और इमरान हाशमी की धांसू एक्टिंग करिश्माई उपस्थिति के साथ, शोटाइम लोगों को देखने पर मजबूर कर देगी.

वेब सीरीज में इमरान हाशमी महिमा मकवाना, मौनी रॉय और नसीरुद्दीन शाह के साथ-साथ राजीव खंडेलवाल, साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. 'शोटाइम' का प्रीमियर 8 मार्च, 2024 को डिज्नी+हॉटस्टार पर होगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details