दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अदिवी शेष स्टारर 'गुडाचारी 2' में इमरान हाशमी की एंट्री, फैंस हुए एक्साइटेड - इमरान हाशमी इन गुडाचारी 2

अदिवी शेष की गुडाचारी अब तक की सबसे रोमांचक फिल्मों में से एक है. अब इस फिल्म का सीक्वल 'गोडाचारी 2' भी आ रहा है. खास बात यह है कि इस फिल्म में इमरान हाशमी की एंट्री भी होने जा रही है. जो फैंस के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड है.

Emraan Hashmi
इमरान हाशमी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2024, 8:06 PM IST

मुंबई:टाइगर 3 में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत चुके एक्टर इमरान हाशमी अब अदिवी शेष स्टारर स्पाई फ्रेंचाइजी 'गुडाचारी 2' में नजर आएंगे. आपको बता दें की 'गुडाचारी' की सफलता के बाद अब 'गुडाचारी 2' यानी 'जी 2' में इमरान हाशमी और अदिवि की दमदार जोड़ी दर्शको को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही लोगों का दिल जीत चुका है, जिसकी वजह से फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. वहीं अब इमरान की एंट्री ने भी फैंस की उम्मीदों को बढ़ा दिया है.

'गोडाचारी 2' को लेकर क्या बोले इमरान

गोडाचारी 2 में इमरान हाशमी की एंट्री को लेकर फिल्म के मेकर्स तो खुश हैं ही साथ ही इमरान ने भी फिल्म और अपने रोल को लेकर एक्साइटमेंट दिखाई है. इमरान ने कहा, 'जी2 की टीम को जॉइन करना काफी एक्साइटिंग है, स्क्रिप्ट काफी अच्छी है और मैं इस स्पाई थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं. दूसरी ओर अभिषेक अग्रवाल कहते हैं कि, 'जी2 के लिए इमरान का इस फिल्म में शामिल होना बेहद खुशी की बात है इमरान का दमदार किरदार निश्चितरूप से फिल्म में जान भर देगा. उनकी इस स्पाई फ्रेंचाइजी फिल्म में शामिल होने से फिल्म और भी रोमांचकारी रूप लेगी.

गोडाचारी 2 का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल द्वारा किया गया है, पीपल मीडिया फैक्ट्री, अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और एके एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म को विनय कुमार सिरिगिनेडी निर्देशित कर रहे हैं. इस फिल्म में अदिवि शेष, इमरान हाश्मी , और बनिता संधू नज़र आएंगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details