मुंबई: एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने अपना एक 'शानदार' ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो जारी किया है, जिसमें वह सिंपल कैजुअल से लेकर बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. फैंस उनकी सुंदरता की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
एक्ट्रेस ने, जो 'गीत-हुई सबसे पराई' और 'दिल मिल गए' जैसे शो में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं, रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने 31 लाख फॉलोअर्स के लिए एक रील वीडियो साझा किया, जिसमें उनका खूबसूरत लुक ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा है.
पहले सीन में दृष्टि ने व्हाइट और ब्लू कलर के चेक टैंक टॉप पहन रखा है. उन्हें नो-मेकअप लुक में देखा जा सकता है. वह शैगी के 'बूमबैस्टिक' गाने पर होंठ हिलाती दिख रही हैं. इसके बाद वीडियो में उनका ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया गया है, जिसमें वह अपना हॉट ग्लैमरस लुक दिखाती नजर आ रही हैं.