दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: कैज़ुअल से ग्लैमरस तक, ऐसे बदला इस टीवी एक्ट्रेस का पूरा लुक - दृष्टि धामी ट्रांसफॉर्मेशन

Drashti Dhami Transformation: टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दिखाई है. देखें वीडियो...

Drashti Dhami Transformation
(फोटो- आईएएनएस)

By IANS

Published : Feb 25, 2024, 7:42 PM IST

मुंबई: एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने अपना एक 'शानदार' ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो जारी किया है, जिसमें वह सिंपल कैजुअल से लेकर बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. फैंस उनकी सुंदरता की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

एक्ट्रेस ने, जो 'गीत-हुई सबसे पराई' और 'दिल मिल गए' जैसे शो में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं, रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने 31 लाख फॉलोअर्स के लिए एक रील वीडियो साझा किया, जिसमें उनका खूबसूरत लुक ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा है.

पहले सीन में दृष्टि ने व्हाइट और ब्लू कलर के चेक टैंक टॉप पहन रखा है. उन्हें नो-मेकअप लुक में देखा जा सकता है. वह शैगी के 'बूमबैस्टिक' गाने पर होंठ हिलाती दिख रही हैं. इसके बाद वीडियो में उनका ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया गया है, जिसमें वह अपना हॉट ग्लैमरस लुक दिखाती नजर आ रही हैं.

39 वर्षीय एक्ट्रेस ने गहरे नेकलाइन के साथ ऑल ब्लैक लुक मे देखा जा सकता है. उन्होंने ब्लैक कलर का आउटफिट पहन रखा है. न्यूड पिंक लिपस्टिक, आंखों में काजल, ब्लश और हाइलाइट किए हुए गाल और आर्क्ड आईब्रो उनके मेकअप हैं. उन्होंने अपने बालों को साफ-सुथरे जूड़े में बांध रखा है. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने सोने की चूड़ियाँ, मैचिंग चोकर नेकलेस और झुमके चुने.

उनके वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर्स ने 'सुंदर', 'स्टनिंग' जैसी कमेंट्स लिखे हैं. एक फैन ने कहा, 'प्लीज टीवी शो करो बड़े दिन हो गए.' एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, 'मधुबाला'. दृष्टि ने आखिरी बार 2023 की वेब सीरीज 'दुरंगा' में अभिनय किया था. उन्होंने गुलशन देवैया-स्टारर शो में इरा जयकर पटेल का किरदार निभाया था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details