हैदराबाद: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को निधन हो गया. उन्हें रात करीब 8 बजे नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. भारत के आर्थिक सुधारों के निर्माता कहे जाने वाले मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से पूरा देश शोक में डूब गया है. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है और दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह की विरासत को याद किया है.
सनी देओल
भारतीय सिनेमा में अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर एक्टर सनी देओल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक मैसेज शेयर किया है. पूर्व पीएम को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए सनी देओल ने भारत के आर्थिक व्यवस्था को आकार देने में मनमोहन सिंह की भूमिका की प्रशंसा की है. उन्होंने लिखा, 'मैं डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुखी हूं, वे एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने भारत के आर्थिक उदारीकरण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी बुद्धिमत्ता, ईमानदारी और राष्ट्र के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. मेरे दिल से संवेदनाएं'.
चिरंजीवी
साउथ मेगास्टार चिरंजीवी ने भी पूर्व पीएम के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर मनमोहन सिंह के साथ अपनी एक यादगार तस्वीर साझा किया है. उन्होंने पूर्व पीएम को याद करते हुए लिखा है, 'महानतम राजनेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से अत्यंत दुःख हुआ. हमारे देश ने अब तक के सबसे उच्च शिक्षित, सबसे शालीन, मृदुभाषी और विनम्र नेता डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्म दिया है. वित्त मंत्री के रूप में उनके दूरदर्शी और खेल में बदलाव लाने वाले योगदान और फिर लगातार दो कार्यकालों के लिए भारत के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में उनका बेहद सफल कार्यकाल इतिहास में हमेशा के लिए अंकित रहेगा'.
उन्होंने आगे लिखा है, 'मैं खुद को खास और सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे उनके जैसे दिग्गज के कार्यकाल के दौरान संसद सदस्य और पर्यटन राज्य मंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला. मैं उनके साथ अपनी बातचीत और उनसे मिली प्रेरणा और ज्ञान को हमेशा संजोकर रखूंगा. यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार और उनके असंख्य फैंस के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मनमोहन जी की आत्मा को शांति मिले. ओम शांति'.
माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूर्व पीएम की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'डॉ. मनमोहन सिंह की जर्नी और देश के प्रति उनकी सेवा सच्ची बुद्धिमत्ता और शालीनता को दर्शाती है. उनका नेतृत्व हमें याद दिलाता है कि शांत दृढ़ संकल्प पहाड़ों को भी हिला सकता है. एक असाधारण नेता और उससे भी अधिक असाधारण इंसान. उनके परिवार और अनगिनत प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ओम शांति'.
रितेश देशमुख
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने एक्स पर अपने पिता विलासराव देशमुख के साथ मनमोहन सिंह की तस्वीरें साझा की है और उस पल को याद करके लिखा, 'आज हमने भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्रियों में से एक को खो दिया है. वह व्यक्ति जिसने भारत की आर्थिक वृद्धि को गति दी. वह गरिमा और विनम्रता के प्रतीक थे. हम हमेशा उनकी विरासत के ऋणी रहेंगे. उनकी आत्मा को शांति मिले. धन्यवाद मनमोहन सिंह जी'.
संजय दत्त
संजय दत्त ने भी एक्स पर डॉ. मनमोहन सिंह की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, 'डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से बहुत दुःखी हूं. भारत के लिए उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा'.