मुंबई:पूरे देश में 31 अक्टूबर को दिवाली की धूम है लक्ष्मी पूजा, पटाखों और दीप उत्सव के अलावा म्यूजिक भी इस फेस्टिवल का एक अभिन्न अंग है. म्यूजिक पूरानी यादों को जगाने के साथ दीपावली को भी खुशनुमा बनाता है. 'रोशनी का त्योहार' अपने साथ परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाने का मौका लेकर आता है और ऐसे में बॉलीवुड के क्लासिक दिवाली सॉन्ग की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. आज हम ऐसे ही कुछ सॉन्ग आपके लिए लेकर आए हैं जो दिवाली को और भी खुशनुमा बना देंगे.
मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली
सबसे फेमस दिवाली सॉन्ग्स में से एक मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली, 2005 की फिल्म होम डिलीवरी: आपको... घर तक से है. वैशाली, सुरथी, दिव्या, सूरज और सुनिधि चौहान जैसे सिंगर्स द्वारा गाया गया यह सॉन्ग दिवाली की खुशी को दोगुना कर देता है. इंस्टाग्राम की रील्स में भी इस सॉन्ग का सबसे ज्यादा यूज किया जाता है.
दीप दिवाली के झूठे
1960 की फिल्म जुगनू का एक सदाबहार क्लासिक, दीप दिवाली के झूठे एक और शानदार दिवाली गीत है जो पुरानी यादों को ताजा कर देता है. फिल्म होम डिलीवरी (2005) का एक और फेमस दिवाली गीत, शुभ दीपावली, पॉजीटिविटी का मैसेज देता है. यह एक शानदार सॉन्ग है जो फेस्टिवल मूड को और ज्यादा खुशनुमा कर देता है.
आई अबके साल दिवाली