तिरूवनंतपुरम: केरल के मलप्पुरम स्थित करिपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अबू धाबी जाने वाली एयर अरेबिया की उड़ान में बम की झूठी धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी बुधवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दी.
पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आरोपी की पहचान केरल के पलक्कड़ जिले में रहने वाले 26 वर्षीय मोहम्मद एजाज के रूप में हुई है. उसने मंगलवार शाम को हवाई अड्डे के निदेशक को ईमेल भेजकर दावा किया कि कोझिकोड से अबू धाबी जाने वाली एयर अरेबिया की उड़ान में बम रखा है.
हवाई अड्डा प्राधिकारियों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. साइबर पुलिस की सहायता से धमकी के सोर्स का पता लगाया और संदिग्ध के रूप में एजाज की पहचान की.
क्यों दी झूठी धमकी?
एजाज कथित तौर पर वित्तीय समस्याओं से जूझ रहा था और उसी फ्लाइट में टिकट बुक होने के बावजूद वह दुबई की यात्रा करने से बचना चाहता था. एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "उसने अपने दोस्तों के दबाव में फ्लाइट बुक की थी और यात्रा से बचने के लिए उसने बम की झूठी धमकी दी ."
अधिकारी ने कहा, "हमने उसे तुरंत एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया, क्योंकि उसे दुबई के लिए उसी फ्लाइट में सवार होना था. उसने कबूल किया और कहा कि उसका एकमात्र इरादा फ्लाइट को उड़ान भरने से रोकना था."
पुलिस ने उस पर नागरिक उड्डयन अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और केरल पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं. पुलिस ने आगे बताया कि बुधवार को एक स्थानीय अदालत ने एजाज को रिमांड पर ले लिया.
हाल ही में बम धमकियों की झूठी खबरें
मंगलवार को भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित 100 से अधिक उड़ानों को बम धमकियां मिलीं, जो विमानन सुरक्षा को लक्षित करने वाले हाल ही में बढ़ते हुए झूठे मैसेज का हिस्सा है. पीटीआई ने उद्धृत सूत्रों के हवाले से बताया कि एयर इंडिया को लगभग 36 उड़ानों, इंडिगो को लगभग 35 और विस्तारा को 32 उड़ानों को बम धमकियों का निशाना बनाया गया.
बता दें कि पिछले 16 दिनों में 510 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इसी तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है, जिससे गंभीर सुरक्षा चिंताएँ पैदा हुई हैं.
पिछले शनिवार को दिल्ली पुलिस ने एयरलाइन्स को दो बम धमकियां भेजने के आरोप में उत्तम नगर से 25 साल एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था. ये मैसेज आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को भेजे गए थे, जो लगातार हो रही धमकियों के बीच हाई अलर्ट पर है.
पुलिस ने नागरिक उड्डयन की सुरक्षा के विरुद्ध गैरकानूनी कृत्यों के दमन (एसयूए-एससीए) अधिनियम और आपराधिक धमकी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया. नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने रविवार को घोषणा की कि सरकार एयरलाइन सुरक्षा के लिए बढ़ते खतरे को रोकने में मदद करने के लिए बम धमकियों के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को उड़ान भरने से प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही है
यह भी पढ़ें- फ्लाइट को बम थ्रेट मिलने पर क्या होता है ? कैसे काम करती है ऑथोरिटी? जानें सबकुछ