मुंबई:दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी, 2024 को अपूर्व पडगांवकर से शादी की. इस कपल ने 2022 में सगाई की थी. 'बिग बॉस ओटीटी' विजेता ने चेंबूर में अपने घर पर रेस्तरां मालिक अपूर्व से शादी कर ली. दिव्या की शादी की तैयारियां 18 फरवरी को संगीत सेरेमनी से शुरू हुईं, उसके बाद 19 तारीख को मेहंदी और 20 फरवरी को फेरे हुए.
दिव्या को आई पिता की याद
तैयारियों के बीच बिजी एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इस खास पल में वह अपने पिता को याद कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं कभी-कभी खुश होती हूं और कभी-कभी दुखी भी होती हूं क्योंकि मुझे अपने पिता की याद आती है. मैं बहुत भावुक हूं फिर भी बहुत खुश हूं'. इस खास दिन के लिए दिव्या और अपूर्वा ने मैचिंग ब्राइडल ड्रेस चुनी. दिव्या ने गुलाबी ओम्ब्रे बैंगनी लहंगा चुना. उन्होंने अपने लुक को मैचिंग दुपट्टे और मल्टी-टीयर हीरे और पन्ना ज्वैलरी के साथ पूरा किया.