दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दिव्या अग्रवाल-अपूर्व पडगांवकर ने बिना शोर-शराबे के रचाई सिंपल शादी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें - दिव्या अग्रवाल वेडिंग पिक्स

'बिग बॉस ओटीटी' विनर दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी को बॉयफ्रेंड, रेस्टोरेंट मालिक अपूर्व पडगांवकर से शादी की. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Divya Agarwal
दिव्या अग्रवाल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 21, 2024, 11:18 AM IST

मुंबई:दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी, 2024 को अपूर्व पडगांवकर से शादी की. इस कपल ने 2022 में सगाई की थी. 'बिग बॉस ओटीटी' विजेता ने चेंबूर में अपने घर पर रेस्तरां मालिक अपूर्व से शादी कर ली. दिव्या की शादी की तैयारियां 18 फरवरी को संगीत सेरेमनी से शुरू हुईं, उसके बाद 19 तारीख को मेहंदी और 20 फरवरी को फेरे हुए.

दिव्या को आई पिता की याद

तैयारियों के बीच बिजी एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इस खास पल में वह अपने पिता को याद कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं कभी-कभी खुश होती हूं और कभी-कभी दुखी भी होती हूं क्योंकि मुझे अपने पिता की याद आती है. मैं बहुत भावुक हूं फिर भी बहुत खुश हूं'. इस खास दिन के लिए दिव्या और अपूर्वा ने मैचिंग ब्राइडल ड्रेस चुनी. दिव्या ने गुलाबी ओम्ब्रे बैंगनी लहंगा चुना. उन्होंने अपने लुक को मैचिंग दुपट्टे और मल्टी-टीयर हीरे और पन्ना ज्वैलरी के साथ पूरा किया.

सिंपल तरीके से हुई शादी

उन्होंने कलीरे के साथ पारंपरिक चूड़ा भी पहना था और दोनों ने मराठी रीति-रिवाज के मुताबिक मुंडावल्या पहना था. दूसरी ओर, अपूर्व ने दिव्या को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए मिलते-जुलते प्रिंट वाला मैचिंग पर्पल कुर्ता पहना था. उन्होंने यह शादी बहुत सिंपल तरीके से बिना किसी शोर शराबे और शो-बाजी के की. दिव्या ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'इस पल के बाद से हमारी लव स्टोरी चलती रहेगी'.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details