हैदराबाद :हैप्पी डायरेक्टर्स डे...आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर्स डे मनाया जा रहा है. इसे लेजेंड्री डायरेक्टर दसारी नारायण राव के बर्थडे के दिन यानि आज 4 मई को मनाया जाता है. डायरेक्टर दसारी का जन्म 4 मई 1947 को हुआ और 30 मई 2017 को उनका हैदराबाद में निधन हुआ था. वह, डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक स्क्रीनराइटर, एक्टर, प्रोड्यूसर, गीतकार और राजनेता भी थे. इस मौके पर हम बात करेंगे साउथ सिनेमा के उन डायरेक्टर्स की जिनकी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं है.
- एस.एस. राजामौली
'बाहुबली' फेम डायरेक्टर ने अपने 23 साल के फिल्मी करियर में 12 फिल्में की हैं और 12 की 12 फिल्में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर वर्ल्डवाइड छाई हैं.
स्टूडेंट नंबर 1 (2001)
सिम्हाद्री (2003)
साई (2004)
छत्रपति (2005)
विक्रमानायडू (2006)
यामाडोंगा (2007)
मगधीरा (2009)
मर्यादा रामना (2010)
मक्खी (2012)
बाहुबली- द बिगनिंग (2015)
बाहुबली- द कनक्लूजन ( 2017)
आरआरआर (2022)
अपकमिंग फिल्म- SSMB 29 महेश बाबू के साथ
- अरुण कुमार उर्फ एटली
साउथ सिनेमा के नौजवान डायरेक्टर ने साल 2013 में करियर की शुरुआत फिल्म राजा रानी से की. फिल्म हिट हुई.
राजा रानी - (2013)
थेरी (2016)
मर्सल (2017)
बिगिल (2019)
जवान (2023)
- लोकेश कनगराज
एटली की तरह तमिल फिल्मों के डायरेक्टर लोकेश कनगराज भी साल 2016 में अपनी पहली फिल्म लाए थे.