मुंबई:नितेश तिवारी की 'रामायण' के सेट से कुछ दिन पहले तस्वीरें लीक हुई. फिल्म, जिसमें बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर प्रभु राम और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता के किरदार में होंगे, कुछ दिन पहले ही फ्लोर पर गई थी. अब, फिल्म के डायरेक्टर ने सेट से लीक हो रही तस्वीरों पर लगाम लगाने के लिए सख्ती अपनाई है.
कुछ दिन पहले सेट से फिल्म के राम और लक्ष्मण की तस्वीरें वायरल हुई थी. तस्वीरों में लंबे बालों और मेकअप के साथ वेशभूषा में एक्टर नजर आ रहे थे. वहीं, सेट पर चल रही तैयारियों की भी झलक सामने आई थी. सेट से कई सारी तस्वीरें लीक होने के बाद डायरेक्टर ने नाराजगी जताई है. उन्होंने सेट पर नो-फोन पॉलिसी लागू कर दी है.
नितेश तिवारी और उनकी टीम ने शूटिंग शुरू होने पर एक्स्ट्रा स्टाफ और क्रू को सेट से बाहर रहने का भी निर्देश दिया है. केवल सीन के लिए एक्टर जरूरी टीम, और टेक्नीशियन को ही सेट पर रहने के लिए कहा गया है, बाकी सभी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है.