डायरेक्टर के पैर में फ्रैक्चर, फिर भी शूट हो रही 'भूल भूलैया 3', कार्तिक आर्यन ने शेयर की सेट से तस्वीरें - kartik aaryan bhool bhulaiya 3
Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपकमिंग हॉरर कॉमेडी भूल भूलैया 3 को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग की झलक शेयर की.
मुंबई:कार्तिक आर्यन फिलहाल अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग कर रहे हैं. यह फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सेट की एक झलक शेयर की, जो शूटिंग के लिए तैयार हो रहा है. हाल ही में विद्या बालन ने सेट से एक वीडियो भी शेयर किया था.
अनीस बज्मी के पैर में लगी है चोट
कार्तिक आर्यन ने एक ब्लैक एंड व्हाईट वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. जिसमें हम क्रू मेंबर्स को एक सीन की तैयारी करते हुए देख सकते हैं. ऐसा लग रहा है जैसे बाहर का सीन बना हुआ है. वीडियो में कार्तिक नजर नहीं आ रहे हैं. 11 मार्च को विद्या ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें हम सभी स्टार कास्ट शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं.
कार्तिक आर्यन ने शेयर की फिल्म के सेट की झलक
भूल भूलैया 3 में टैलेंटेड एक्टर्स की टोली है जिसमें भूल भूलैया की पहली फिल्म की एक्ट्रेस ओजी मंजुलिका विद्या बालन, कार्तिक आर्यन और तृप्ति डीमरी शामिल हैं. कार्तिक का किरदार- रूह बाबा, जिसे सभी उम्र के लोग पसंद करते हैं, लीड रोल में है. क्योंकि वह बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी को नई ऊंचाइयों पर ले कर गए हैं. जबकि विद्या बालन, जिन्होंने पहले ओजी मंजुलिका के रूप में दिल जीता था, डरावने रोमांच को एक लेवल और ऊपर लेकर जाएंगी. वहीं तृप्ति डीमरी इस फ्रेंचाइजी के लिए नया चेहरा है. एक ब्लॉकबस्टर सवारी के लिए तैयार हो जाइए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक की पाइपलाइन में भूल भूलैया 3 के अलावा चंदू चैंपियन भी हैं.