पटना:दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे स्टारर भोजपुरी फिल्म फसल का गाना 'मरून कलर सड़िया', वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. हमेशा की तरह गाने में निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. गाने में एक किसान के उथल-पुथल भरे जीवन के हसीन पल को दिखाया गया है. यह गाना ठेठ देसी अंदाज में किसान दंपती पर फिल्माया गया है. किसान के लुक में निरहुआ सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं तो वहीं देसी लुक में आम्रपाली दुबे अपनी अदा की बिजली गिरा रही हैं.
आम्रपाली और निरहुआ की केमिस्ट्री
निरहुआ ने जमकर की आम्रपाली की तारीफ: इस गाने में दिखाया गया है कि किस तरह से एक किसान अपनी बीवी की खूबसूरती की तारीफ कर रहा है. किसान बने निरहुआ के मीठी मुस्कान और प्यार भरी नजरों को आम्रपाली को निहार रहे हैं. उन्हें ऐसी नजर से ताकते हुए देखकर आम्रपाली कह रही हैं कि... 'देखतानी मीठी मीठी मुस्की तू मारा तारा, टुक टुक काहे निहारा तारा, काथी तोरा मन मे साँवरिया हो...' तब दिनेश लाल यादव निरहुआ कहते हैं कि...'हटे हटावले ना हटे नजरिया हो, जन मारे जान हमर मारून कलर सड़िया हो... मन करे कस लिहिं भरि अकवरिया हो, जन मारे जान हमर मारून कलर सड़िया हो.
आम्रपाली दुबे की सादगी ने जाती दिल
फिल्म जल्द होगा सिनेमाघरों में रिलीज: भोजपुरी संस्कृति ऐसी है कि इसमें हर विधा की गीत- संगीत समायी हुई है. भोजपुरिया माटी में जन्में लोग किसी भी परिस्थिति में गाने का अवसर निकाल ही लेते हैं, जिससे उन्हें विषम परिस्थितियों से उबरने में बल भी मिलता है. ऐसे ही कुछ विशेष पल के बीच भोजपुरी गाना 'मरून कलर सड़िया' का निर्माण किया गया है, जो एक किसान के दुख भरी दास्तां के बीच कुछ हसीन पल का अहसास दिलाता है. यह फिल्म 'फसल' 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगा.
गाने में दिखी दोनों की मस्ती
कल्पना पटवारी की आवाज ने लगाया चार-चांद:भोजपुरी फिल्म 'फसल' का देसी गाना 'मरून कलर सड़िया' को भोजपुरी की लीजेंड सिंगर कल्पना पटवारी और पॉपुलर सिंगर नीलकमल सिंह ने गाया है. यह गीत कवि प्यारेलाल यादव ने लिखा है. भोजपुरी फिल्म फसल देश के किसानों की दशा और दुर्दशा पर आधरित फिल्म है. यह फ़िल्म महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार के सिनेमाघरों में 15 मार्च को रिलीज हो रही है. इससे पहले फिल्म के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया है. इस फिल्म में किसानों के परिवार के ऊपर पड़ने वाली प्राकृतिक मार और उसके संघर्ष की गाथा को दिखाया गया है.
किसान के रोल में नजर आए निरहुआ
पढ़ें-Watch Trailer: देश के किसानों को समर्पित निरहुआ की फिल्म 'फसल', 15 मार्च को सिनेमाघरों में होगी रिलीज