मुंबई:करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर 'क्रू' के पहले गाने 'नैना' की सफलता के बाद, गायक दिलजीत दोसांझ अपने अगले ट्रैक 'चोली के पीछे' के साथ मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्रोडक्शन ने फैंस के लिए एक नया गाना पेश किया और इसे कैप्शन दिया. 90 के दशक का जादू, और साथ ही क्रू की कास्ट की मस्ती. एक हॉट नए ट्रैक के साथ आपके लिए उड़ान भर रहा हूं जिसका टाइटल है चोली के पीछे.
नया गाना दिलजीत ने गाया है और आईपी सिंह ने लिखा है. 'चोली' 1993 की फिल्म 'खल नायक' के फेमस ट्रैक 'चोली के पीछे क्या है' का रीक्रिएशन है. जिसे इला अरुण और अलका याग्निक ने गाया था. फराह खान ने ट्रैक को कोरियोग्राफ किया है. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म के ट्रैक को लॉन्च किया जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था जिसमें करीना, तब्बू और कृति को निराश फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में दिखाया गया है जो पैसों की कमी की वजह से तंग आ चुकी हैं. लेकिन एक दिन, उन्हें एक डैड पैसेंजर के बॉडी पर बहुत सारा सोना मिलता है.