दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कल्कि 2898 एडी' का पहला गाना रिलीज, दिलजीत दोसांझ संग पंजाबी लुक में छाए प्रभास - Bhairava Anthem Song Release - BHAIRAVA ANTHEM SONG RELEASE

Bhairava Anthem Song Release : प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी का पहला गाना आज 17 जून को रिलीज हो गआ है. पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ और साउथ सुपरस्टार प्रभास पंजाबी लुक में छा गए हैं.

Bhairava Anthem Song release
कल्कि 2898 एडी का पहला गाना रिलीज (IMAGE- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 17, 2024, 2:03 PM IST

हैदराबाद : प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी के पहले गाना 'भैरवा थीम' पर है, जिसका बीती 14 जून को प्रोमो रिलीज हुआ था. इसके बाद से फिल्म के गाने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. ऐसे में आज 17 जून को फिल्म कल्कि 2898 एडी का पहला गाना लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो चुका है. भैरवा थीम गाने पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ ने अपनी दमदार आवाज में गाया है. गाने में पंजाबी दिलजीत और साउथ स्टार प्रभास की दमदार जोड़ी को देखने को मिल रही है. कल्कि 2898 एडी के मेकर्स की मानना है कि यह सॉन्ग साल 2024 का सबसे बड़ा सॉन्ग है. अब इस सॉन्ग फैंस का कितना प्यार मिलता है, यह अगले 24 घंटे में पता चल जाएगा.

कल्कि 2898 एडी कब होगी रिलीज?

बता दें, फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. फिल्म को नौजवान डायरेक्टर नाग अश्विन ने काफी मेहनत और मशक्कत के साथ डायरेक्ट किया है और फिल्म में कई सुपरस्टार भी नजर आने वाले हैं. इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी के साथ-साथ साउथ सुपरस्टार कमल हासन फिल्म में डेयरिंग विलेन रोल देखने को मिलेगा. हाल ही में कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज हुआ और जिसमें सभी स्टारकास्ट के फर्स्ट लुक ने फैंस को चौंका दिया है.

बता दें, नाग अश्विन इस फिल्म पर लंबे समय से काम कर रहे हैं और कई बार उनपर हॉलीवुड फिल्म का लुक और आर्ट वर्क चुराने का भी आरोप लगा है. वहीं, कई बार रिलीज डेट टलने के बाद अब फिल्म कल्कि 2898 एडी आगामी 27 जून को फाइनली रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें :

'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर देख उछल पड़ीं आलिया भट्ट, बोलीं- ये UNREAL है - Kalki 2898 AD

'कल्कि 2898 एडी' पर आर्ट वर्क चोरी का आरोप, इस हॉलीवुड आर्टिस्ट ने फोटो के साथ दिया सबूत - Kalki 2898 AD Plagiarism

ABOUT THE AUTHOR

...view details