दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जिस डेट पर सामंथा ने नागा को किया प्रपोज उसी तारीख पर शोभिता से की सगाई? जानें क्या है सच - Naga Sobhita - NAGA SOBHITA

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala: बॉलीवुड एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला ने आज 8 अगस्त को हैदराबाद में सगाई की. इसी बीच सोशल मीडिया पर ये बात तेजी से फैली कि इनकी सगाई की डेट वही है जिस पर सामंथा ने नागा को प्रपोज किया था. आइए जानते हैं क्या है सच?

Naga Chaitanya-Shobhita Dhulipala
नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला (Nagarjuna X)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 8, 2024, 7:09 PM IST

मुंबई:साउथ एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला ने हैदराबाद में हाल ही में सगाई की. ऐसे में नागा की एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. जैसे ही सामंथा और नागा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हुई सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई. एक पोस्ट वायरल हुई जिसमें दावा किया गया कि सामंथा ने 8 अगस्त को ही नागा को प्रपोज किया था.

क्या है सच्चाई?

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में लिखा गया, 'सामंथा रुथ प्रभु ने नागा को 8 अगस्त को प्रपोज किया था. वहीं अब नागा न सेम डेट पर शोभिता से सगाई कर ली. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है इसका कोई कंफर्मेंशन नहीं है. आपको बता दें कि सामंथा और नागा ने 2017 में शादी की थी लेकिन कुछ चीजें सही ना होने की वजह से पहले दोनों की तलाक की अफवाहें शुरु हुईं जिसके बाद दोनों ने 2021 में ऑफिशियली तलाक ले लिया.

नागार्जुन ने शेयर की सगाई की तस्वीरें

नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई के बाद उनके पिता और एक्टर नागार्जुन ने एक्स पर सगाई की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा- हमें अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे बेटे नागा और शोभिता ने शादी कर ली है. हम शोभिता को हमारी फैमिली में लाकर काफी खुशनसीब फील कर रहे हैं. नए कपल को बधाई, उन्हें हमारी तरफ से बहुत सारा प्यार, भगवान दोनों को खुश रखे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details