दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

धनुष स्टारर 'रायन' से आया बड़ा अपडेट, जानें कितने बजे रिलीज होगा रायन का ट्रेलर - Raayan Trailer - RAAYAN TRAILER

Dhanush Raayan: साउथ स्टार धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म रायन को लेकर मेकर्स ने बड़ा अफडेट शेयर किया है. दरअसल मेकर्स ने रायन के ट्रेलर रिलीज का टाइम बता दिया है. फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Dhanush
धनुष (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 16, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Jul 16, 2024, 1:37 PM IST

मुंबई:हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'रायन' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस के एक्साइटमेंट को बरकरार रखते हुए मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का टाइम रिवील किया है. मेकर्स मंगलवार को इसका ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं. प्रोडक्शन बैनर सन पिक्चर्स ने खुलासा किया कि ट्रेलर फैंस के लिए सही टाइम पर रिलीज किया जाएगा. धनुष के अलावा फिल्म में कालिदास जयराम, संदीप किशन और एसजे सूर्या खास रोल में हैं. फिल्म रायन 26 जुलाई को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

आज इस टाइम पर रिलीज होगा ट्रेलर

सन पिक्चर्स के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर मेकर्स ने ट्रेलर के रिलीज टाइम की अनाउंसमेंट की. फिल्म से एकदम नया पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'आज शाम 6 बजे हाई वोल्टेज रायन ट्रेलर रिलीज हो रहा है. इससे पहले मेकर्स ने एक और शानदार पोस्टर के साथ ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा की थी.

फैंस का आया ये रिएक्शन

ट्रेलर के रिलीज टाइम की अनाउंसमेंट करने के बाद फैंस ने अपने रिएक्शन दिए. कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा, 'पोस्टर फायर है, एक ने लिखा- हमें हाई वोल्टेज एक्शन की उम्मीद है. एक यूजर ने लिखा- रायन ट्रेलर लोड हो रहा है, अब और इंतजार नहीं कर सकते. फिल्म की बात करें तो यह एक गैंगस्टर ड्रामा है जिसमें जबरदस्त एक्शन सीन हैं. सीबीएफसी ने फिल्म को ए सर्टिफिकेशन के साथ मंजूरी दे दी है. क्रिस्प और शानदार एक्शन ड्रामा का रनटाइम 2 घंटे और 23 मिनट है. धनुष पा पांडी के बाद यह दूसरी फिल्म निर्देशित करने जा रहे हैं. साथ ही यह उनकी 50वीं फिल्म है. धनुष को हाल ही में कैप्टन मिलर में देखा गया था, जिसने बेस्ट विदेशी लेंग्वेज के लिए यूके नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2024 जीता था.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 16, 2024, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details