मुंबई:हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'रायन' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस के एक्साइटमेंट को बरकरार रखते हुए मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का टाइम रिवील किया है. मेकर्स मंगलवार को इसका ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं. प्रोडक्शन बैनर सन पिक्चर्स ने खुलासा किया कि ट्रेलर फैंस के लिए सही टाइम पर रिलीज किया जाएगा. धनुष के अलावा फिल्म में कालिदास जयराम, संदीप किशन और एसजे सूर्या खास रोल में हैं. फिल्म रायन 26 जुलाई को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
आज इस टाइम पर रिलीज होगा ट्रेलर
सन पिक्चर्स के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर मेकर्स ने ट्रेलर के रिलीज टाइम की अनाउंसमेंट की. फिल्म से एकदम नया पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'आज शाम 6 बजे हाई वोल्टेज रायन ट्रेलर रिलीज हो रहा है. इससे पहले मेकर्स ने एक और शानदार पोस्टर के साथ ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा की थी.