दिल्ली

delhi

'रायन' ने कमल हसन की 'इंडियन 2' को पछाड़ा, धनुष की फिल्म बनी साल 2024 की सबसे कमाऊ तमिल मूवी - Raayan Box Office Collection Day 13

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 8, 2024, 12:52 PM IST

Dhanush Raayan: साउथ मेगास्टार धनुष की रायन 26 जुलाई को रिलीज हुई. इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करना कर दिया. फिल्म ने कमाई के मामले में पहले विजय सेतुपति की महाराजा और अब कमल हासन की इंडियन 2 को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं क्या रहा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...

Raayan Box Office Collection
रायन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Film Posters)

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार धनुष स्टारर रायन ने दो हफ्ते पूरे होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. पहले हफ्ते की कमाई में रायन विजय सेतुपति की महाराजा को पीछे छोड़ते हुए दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनीं वहीं अब दूसरा हफ्ता खत्म होने से पहले ही फिल्म ने कमल हासन की इंडियन 2 को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इंडियन को पीछे छोड़ते हुए यह साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली तमिल फिल्म बन गई है.

कमल हासन की 'इंडियन 2' को पीछे छोड़ा

कमल हासन स्टारर इंडियन 2 ने इस साल की शुरूआत में 81.31 करोड़ रुपये की कमाई की थी. मीडिया ट्रेड के मुताबिक 'रायन' ने 13 दिनों में 82.25 करोड़ रुपये की कुल कमाई के साथ इस आंकड़े को पार कर लिया है. इससे पहले, यह फिल्म 'महाराजा' को पीछे छोड़कर साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनी थी. विजय सेतुपति स्टारर इस फिल्म ने 72.1 करोड़ रुपये की घरेलू कमाई की थी और 'रायन' ने 10 दिनों में इस आंकड़े को पार कर लिया था. वहीं वर्ल्डवाइड बात करें तो यह 130 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है, जो 'इंडियन 2' को पीछे छोड़ने से कुछ ही कदम दूर है. इंडियन 2 ने वर्ल्डवाइड 148.81 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई की थी.

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े के करीब

'रायन' ने इस साल तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ा रिकॉर्ड पहले ही हासिल कर लिया है. यह धनुष की 50वीं फिल्म है और टिकट विंडो पर उनकी सबसे बड़ी हिट बन चुकी है. देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के नेट-मार्क को छूती है या नहीं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो इससे पहले धनुष कैप्टन मिलर थी. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों में कुबेरा और इलैयाराजा पाइपलाइन में हैं. रायन धनुष की 50वीं फिल्म है और उनकी दूसरी फिल्म है जिसे उन्होंने खुद डायरेक्ट किया है. फिल्म में धनुष के साथ एस जे सूर्या, प्रकाश राज, सेल्वाराघवन, संदीप किशन, और वारालक्ष्मी अहम रोल में हैं. फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details