ETV Bharat / entertainment

डच सिंगर एम्मा हेस्टर्स ने गाया 'स्त्री 2' का हिट सॉन्ग 'आई नहीं', इंडिया वाले फैंस बोले- 'स्त्री 3' के लिए आ जाओ - Song Aayi Nahi Viral - SONG AAYI NAHI VIRAL

Song Aayi Nahi Videshi Version Viral : ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' के हिट सॉन्ग 'आई नहीं' को इस विदेशी सिंगर ने अपनी आवाज में गाया और अब इंडिया वाले फैंस इसे 'स्त्री 3' के लिए बुला रहे हैं.

Dutch Singer Emma Heesters
डच सिंगर एम्मा हेस्टर्स ने गाया 'स्त्री 2' का हिट सॉन्ग 'आई नहीं', (Song Poster and INSTAGRAM)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 19, 2024, 10:43 AM IST

हैदराबाद : 'स्त्री 2' भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. स्त्री 2 ने देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म जवान, पठान और एनिमल समेत कई साउथ फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 35 दिन सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं. श्रद्धा कूपर और राजकुमार स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' के सॉन्ग भी खूब हिट हो रहे हैं. 'स्त्री 2' की सक्सेस का डंका देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बज रहा है. फिल्म के गाने देश-विदेश में खूब हिट हो रहे हैं. स्त्री 2 का सॉन्ग 'आई नहीं' और 'आज की रात' ने लोगों का समा बना दिया है. वहीं, इंडियन सॉन्ग की दिवानी डच सिंगर एम्मा हेस्टर्स एक बार फिर इंडिया वालों का दिल जीत रही हैं.

आई नहीं का विदेशी वर्जन वायरल

एम्मा हीस्टर्स ने स्त्री 2 का हिट सॉन्ग 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' अपनी ही आवाज में गाया है. एम्मा हीस्टर्स इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से अपडेट रहती हैं और भारत में हिट होने वाले सॉन्ग को हिंदी में गाकर अपने इंस्टग्राम पर शेयर करती रहती हैं. ऐसे में स्त्री 2 की सक्सेस देख एम्मा हीस्टर्स ने 'आई नहीं' गाकर इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया है. एम्मा हीस्टर्स हर बार की तरह अपने ही अंदाज में हिंदी में गाने को गा रही हैं.

दिल को छू रही एम्मा हीस्टर्स की आवाज

सॉन्ग 'आई नहीं' को एम्मा हीस्टर्स की आवाज में सुनकर उनके फैंस भी खूब खुश हैं. एक फैन ने लिखा है, भारत की ताकत'. एक और फैन लिखता है, बहुत शानदार बस 19-20 का फर्क है'. दूसरे फैन ने लिखा है, अमेजिंग'. एक और फैन लिखता है, क्या गाती हैं आप'. बता दें, एम्मा हीस्टर्स ने इससे पहले विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज का हिट ट्रैक तौबा-तौबा भी गाया था, जिसपर उनके इंडियन फैंस मोहित हो गए थे.

ये भी पढे़ं:

'स्त्री 2' में कैसे शूट हुआ था 'सरकटे' का खौफनाक एंट्री सीन, शूटिंग सेट से BTS वीडियो वायरल - Stree 2 Sarkata entry scene


50 करोड़ के बजट में बनी 'स्त्री 2' ने रचा इतिहास, बनी इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म - Stree 2 creates History


JUST Rs 99: 'स्त्री 2' समेत इन फिल्मों को देखने का बड़ा मौका, नेशनल सिनेमा डे पर आ रहीं ये बड़ी फिल्में - National Cinema Day


हैदराबाद : 'स्त्री 2' भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. स्त्री 2 ने देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म जवान, पठान और एनिमल समेत कई साउथ फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 35 दिन सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं. श्रद्धा कूपर और राजकुमार स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' के सॉन्ग भी खूब हिट हो रहे हैं. 'स्त्री 2' की सक्सेस का डंका देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बज रहा है. फिल्म के गाने देश-विदेश में खूब हिट हो रहे हैं. स्त्री 2 का सॉन्ग 'आई नहीं' और 'आज की रात' ने लोगों का समा बना दिया है. वहीं, इंडियन सॉन्ग की दिवानी डच सिंगर एम्मा हेस्टर्स एक बार फिर इंडिया वालों का दिल जीत रही हैं.

आई नहीं का विदेशी वर्जन वायरल

एम्मा हीस्टर्स ने स्त्री 2 का हिट सॉन्ग 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' अपनी ही आवाज में गाया है. एम्मा हीस्टर्स इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से अपडेट रहती हैं और भारत में हिट होने वाले सॉन्ग को हिंदी में गाकर अपने इंस्टग्राम पर शेयर करती रहती हैं. ऐसे में स्त्री 2 की सक्सेस देख एम्मा हीस्टर्स ने 'आई नहीं' गाकर इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया है. एम्मा हीस्टर्स हर बार की तरह अपने ही अंदाज में हिंदी में गाने को गा रही हैं.

दिल को छू रही एम्मा हीस्टर्स की आवाज

सॉन्ग 'आई नहीं' को एम्मा हीस्टर्स की आवाज में सुनकर उनके फैंस भी खूब खुश हैं. एक फैन ने लिखा है, भारत की ताकत'. एक और फैन लिखता है, बहुत शानदार बस 19-20 का फर्क है'. दूसरे फैन ने लिखा है, अमेजिंग'. एक और फैन लिखता है, क्या गाती हैं आप'. बता दें, एम्मा हीस्टर्स ने इससे पहले विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज का हिट ट्रैक तौबा-तौबा भी गाया था, जिसपर उनके इंडियन फैंस मोहित हो गए थे.

ये भी पढे़ं:

'स्त्री 2' में कैसे शूट हुआ था 'सरकटे' का खौफनाक एंट्री सीन, शूटिंग सेट से BTS वीडियो वायरल - Stree 2 Sarkata entry scene


50 करोड़ के बजट में बनी 'स्त्री 2' ने रचा इतिहास, बनी इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म - Stree 2 creates History


JUST Rs 99: 'स्त्री 2' समेत इन फिल्मों को देखने का बड़ा मौका, नेशनल सिनेमा डे पर आ रहीं ये बड़ी फिल्में - National Cinema Day


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.