मुंबई :करण जौहर ने अपनी अगली रोमांटिक ड्रामा और प्यार के बीच आई जाति यानि इंटरकास्ट लव-स्टोरी पर बेस्ड फिल्म 'धड़क 2' का आज 27 मई को एलान कर इसका मोशन पोस्टर और टीजर शेयर किया है. करण जौहर ने 'गली बॉय' फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है. यह पहली बार है जब तृप्ति डिमरी पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर के साथ काम करने जा रही हैं. वहीं, इस फिल्म का शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है. आइए जानते कब रिलीज हो रही है फिल्म?
मोशन पोस्टर में लिखीं ये क्रिप्टिक बातें
टीजर में आप देखें कि... इसमें प्यार के बीच क्या-क्या आड़े रहा है और क्या-क्या लिखा है.
'वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज्बातों से, अगर मैं इश्क लिखना भी चाहूं, तो इंकलाब लिखा जाता है'.
'जीरो बटे सन्नाटा'.
'और भी दुख हैं जमाने में मोहब्बत के सिवा' और
'रवानगी की हाल हो'
दलित की जिंदगी मायने रखती हैं.
इसके साथ ही डॉक्टर भीम राव अंबेडकर का स्लोगन शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष को',
बदले अपनी सोच तो बदलेगी अपनी सोसायटी.
जब अन्याय कानून बन जाता है, तो प्रतिरोध कर्तव्य बन जाता है