दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'देवरा' ने प्रभास की 'सालार' को पछाड़ा, जूनियर NTR की फिल्म बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी - Devara Box Office Day 1 - DEVARA BOX OFFICE DAY 1

Devara Box Office Day 1 in North America : देवरा नॉर्थ अमेरिका प्रीमियर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारत की तीसरी फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने देश ही नहीं विदेश में भी पहले दिन कमाई के झंडे गाड़े हैं. जूनियर एनटीआर की फिल्म ने इस रेस में प्रभास की फिल्म सालार को पीछे छोड़ दिया है.

Devara Part 1 beats Prabhas's Salaar
'देवरा' ने प्रभास की 'सालार' को पछाड़ा, (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 28, 2024, 9:59 AM IST

हैदराबाद:जूनियर एनटीआर की एक्शन ड्रामा फिल्म 'देवरा पार्ट 1' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाई का ढेर लगा दिया है. देवरा बीती 27 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में देश से लेकर विदेश तक मोटी कमाई की है. देवरा साल 2024 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. देवरा साल 2024 की टॉलीवुड सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी बन गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मोटा कलेक्शन जरूर किया है. वहीं, देवरा ने विदेशी में भी कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं. देवरा ने नॉर्थ अमेरिका प्रीमियर पर हुई कमाई से प्रभास की पिछली फिल्म सालार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

विदेश में देवरा की कमाई

देवरा ने नॉर्थ अमेरिका में 2.5 मिलियन डॉलर से ज्यादा प्री-सेल का रिकॉर्ड बनाया था. फिल्म देवरा ने नॉर्थ अमेरिका प्रीमियर में 28,34,329 रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह देवरा ऑल टाइम टॉप 3 नॉर्थ अमेरिका प्रीमियर ग्रॉसर बन चुकी है. फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में ताजा आंकड़ों के अनुसार ग्रॉस 3 मिलियन डॉलर (25 करोड़ रुपये से ज्यादा) से ज्यादा की कमाई कर ली है.

नॉर्थ अमेरिका प्रीमियर शो में कल्कि 2898 एडी ने 3.9 मिलियन डॉलर, आरआरआर ने 3.4 मिलियन डॉलर, सालार ने 2.45 मिलियन डॉलर, बाहुबली 2 ने 2.45 मिलियन डॉलर कमाए थे. वहीं, देवारा ने 3 मिलियन से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस लिस्ट में अब देवरा कमाई में तीसरे नंबर पर आ चुकी है.

भारत में देवरा की कमाई डे 1

सैकनिल्क के अनुसार, देवरा ने भारत में पहले दिन 77 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. इसमें तेलंगाना में 68.6 करोड़ रुपये, हिंदी में 7 करोड़ रुपये, कर्नाटक में .03 करोड़ रुपये, तमिल में 0.8 करोड़ रुपये, केरल में 0.3 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.

ये भी पढे़ं :

Jr NTR की 'देवरा' ने रिलीज होते ही तोड़ी 23 साल पुरानी धारणा, राजामौली से जुड़ा है मामला - SS Rajamouli on 23 years of MYTH


WATCH: जापान से अमेरिका 'देवरा' देखने आई फैन की Jr NTR से हुई मुलाकात, एक्टर ने किया ये प्रॉमिस - Jr NTR Devara


WATCH: 'देवरा' की स्क्रीनिंग में हुई देरी तो भड़के फैंस, यहां थिएटर में दर्शकों ने की तोड़फोड़ - Devara Screening


ABOUT THE AUTHOR

...view details