हैदराबाद: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर अपनी नई एक्शन फिल्म देवा के साथ लगभग एक साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. यह फिल्म रोशन एंड्रयूज की हिंदी निर्देशन में पहली फिल्म है, जिसमें एक निडर पुलिस अधिकारी देव अम्ब्रे की कहानी बताई गई है. यह एक्शन थ्रिलर फिल्म आज, 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शक एक्स पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. अगर आप भी देवा देखने का प्लान कर रहे है, तो उससे पहले देवा का एक्स रिव्यू देखना ना भूलें.
देवा 2 घंटे, 36 मिनट लंबी फिल्म है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई समीक्षाओं के अनुसार, शाहिद कपूर के खाते में एक और ब्लॉकबस्टर आ गई है. देवा में शाहिद कपूर की दमदार परफॉर्मेंस के साथ एक एंटरटेनिंग स्टोरी कहानी बताई गई है. पूजा हेगड़े के साथ उनकी केमिस्ट्री की भी तारीफ की गई है. फिल्म को एक रोलरकोस्टर राइड के तौर पर देखा जा रहा है.
देवा एक्स रिव्यू
एक्स पर कई सारे यूजर्स ने देवा का रिव्यू शेयर किया है. हालांकि फिल्म के रिव्यू की स्पीड थोड़ी धीमी है, लेकिन अब तक जो भी दर्शकों से रिव्यू मिला है, जो जबरदस्त है.एक यूजर ने देवा को 4 स्टार दिया और फिल्म को मास्टरपीस बताया है. यूजर ने फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, 'मास्टरपीस अलर्ट! शाहिद कपूर ने एक उग्र और निडर पुलिस ऑफिसर के रूप में अपने करियर को परिभाषित करने वाला परफॉर्मेंस दिया है. रोशन एंड्रयूज ने एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर बनाई है. देवा एक ऐसी फिल्म है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए'.
एक यूजर ने देवा का स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के बाद रिव्यू शेयर करते हुए लिखा है, 'देवा अपने दमदार अभिनय से सबको चौंका देगा. लोगों की जुबानी चर्चा से यह फिल्म गेम चेंजर साबित होगी. शाहिद कपूर स्क्रीन पर आग लगाने के लिए तैयार हैं'.