मुंबई: दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'फाइटर' के प्रमोशन में व्यस्त है. बुधवार को दोनों स्टार्स को प्राइवेट एयरपोर्ट के बाहर कैमरे में कैद किया गया. दीपिका और ऋतिक एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले पैप्स को पोज देते दिखें. इस दौरान दीपिका के आउटफिट ने सभी का ध्यान अपनी खींचा.
पैप्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों को अपनी-अपनी कार से उतरते हुए देखा जा सकता है. दोनों फाइटर स्टार्स ब्लैक ट्विनिंग में स्टनिंग लग रहे थे. ऋतिक ने ब्लैक टी-शर्ट पर मैचिंग पैंट पहना था. ब्लैक सनग्लासेस में ऋतिक काफी हैंडसम लग रहे थे.
दीपिका पादुकोण के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक ब्लेजर पर मैचिंग पैंट पहन रखा था. ब्लैक सनग्लासेस और मैचिंग हील्स कैरी किया हुआ था. उन्होंने रेड लिप कलर से अपने लुक को पूरा किया. जहां कुछ लोगों को उनका ये स्टाइलिश लुक पसंद आया, तो वहीं कुछ उनके आउटफिट लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.