दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: ऋतिक रोशन संग 'फाइटर' की प्रमोशन पर लूज आउटफिट में दिखीं दीपिका पादुकोण, यूजर्स बोले- रणबीर का ब्लेजर - फाइटर प्रमोशन

Hrithik Roshan Deepika Padukone Fighter: दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन को आज, 24 जनवरी को प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों स्टार्स को ब्लैक ट्विनिंग में देखा गया. इस दौरान दीपिका अपने आउटफिट को लेकर ट्रोलर के निशाने पर आ गई है.

Hrithik Roshan Deepika Padukone
ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण (फोटो- ट्विटर)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2024, 3:48 PM IST

मुंबई: दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'फाइटर' के प्रमोशन में व्यस्त है. बुधवार को दोनों स्टार्स को प्राइवेट एयरपोर्ट के बाहर कैमरे में कैद किया गया. दीपिका और ऋतिक एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले पैप्स को पोज देते दिखें. इस दौरान दीपिका के आउटफिट ने सभी का ध्यान अपनी खींचा.

पैप्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों को अपनी-अपनी कार से उतरते हुए देखा जा सकता है. दोनों फाइटर स्टार्स ब्लैक ट्विनिंग में स्टनिंग लग रहे थे. ऋतिक ने ब्लैक टी-शर्ट पर मैचिंग पैंट पहना था. ब्लैक सनग्लासेस में ऋतिक काफी हैंडसम लग रहे थे.

दीपिका पादुकोण के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक ब्लेजर पर मैचिंग पैंट पहन रखा था. ब्लैक सनग्लासेस और मैचिंग हील्स कैरी किया हुआ था. उन्होंने रेड लिप कलर से अपने लुक को पूरा किया. जहां कुछ लोगों को उनका ये स्टाइलिश लुक पसंद आया, तो वहीं कुछ उनके आउटफिट लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में फनी इमोजी के साथ लिखा है, 'क्या वह रणवीर का ब्लेज़र है. यह उसके लिए बहुत बड़ा है'. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'आज ये रणवीर का पहन ली है'. जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, 'ऐसा लग रहा है कि उसने रणवीर के कपड़े पहने हैं'.

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म फाइटर गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरेगी. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में दीपिका-ऋतिक के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details