दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दीपिका पादुकोण बर्थडे, बॉलीवुड की 'पद्मावत' की वो 5 फिल्में, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने रोल से दर्शकों को दिया था झटका - DEEPIKA PADUKONE BIRTHDAY

दीपिका पादुकोण ने अपने 17 साल के करियर में कई फिल्में कीं, जिनमें से इन 5 फिल्मों में उन के रोल ने दर्शकों इंप्रेस किया.

Deepika Padukone birthday
दीपिका पादुकोण (Posters)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 4, 2025, 5:21 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 5:28 PM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड की 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए गुडन्यूज है. कल यानि 5 जनवरी को दीपिका पादुकोण अपना 39वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. साल 2007 में बॉलीवुड में फिल्म ओम शांति ओम से एंट्री करने वाली एक्ट्रेस आज बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. दीपिका ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्म दी हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे पर बात करेंगे उन 5 फिल्मों की जिनमें एक्ट्रेस के रोल ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया है.

ओम शांति ओम (2007)

दीपिका की डेब्यू फिल्म ओम शांति ओम सुपरहिट फिल्म है. पहली ही फिल्म में दीपिका ने शांति और संध्या नाम के दो रोल प्ले किए थे. शाहरुख खान की फिल्म में दीपिका ने अपने इन दो रोल से दर्शकों का मन मोह लिया था. अपने पहले रोल में वह एक एक्ट्रेस बनी थी और दूसरे रोल में स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस. फिल्म हिट हुई और दीपिका की किस्मत भी चमक उठी.

ये जवानी है दिवानी (2013)

वहीं, साल 2013 में रणबीर कपूर के साथ दीपिका ने फिल्म ये जवानी है दिवानी में काम किया. इस फिल्म में दीपिका ने पढ़ाकू लड़की नैना तलवार का रोल प्ले किया था, जो उनके फैंस को खूब पसंद आया था. दीपिका का यह रोल एक पढ़ाकू और सीधी सादी लड़की से मौज मस्ती करने वाली गर्ल में बदल जाता है और अंत में उसे भी प्यार हो जाता है. दीपिका की यह फिल्म भी हिट साबित हुई थी.

पीकू (2015)

दीपिका पादुकोण के करियर की सबसे अच्छी अगर कोई फिल्म है, तो वो शूजित सरकार के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म पीकू. इस फिल्म में दीपिका का रोल प्रेरित करने वाला है, जो अपने बूढ़े पिता की सेवा में अपनी लाइफ गुजारती है. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने दीपिका के पिता का रोल प्ले किया है, जो कब्ज की बीमारी से परेशान है. फिल्म में दिवंगत एक्टर इरफान खान का रोल भी दमदार है.

पद्मावत (2018)

दीपिका के करियर की एक और हिट फिल्म 'पद्मावत' आज भी उनके फैंस को याद है. फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मावत का रोल प्ले किया है, जो अपने वचन पर अडिग रहती हैं. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें दीपिका जौहर अपने रोल रानी पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी के चंगुल से बचने के लिए जौहर कर लेती हैं.

छपाक (2020)

साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म छपाक को राजी की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में दीपिका ने रियल लाइफ में एसिड अटैक शिकार हुई लक्ष्मी अग्रवाल का रोल प्ले किया था. इस फिल्म दीपिका ने माल्ती अग्रवाल नाम से रोल किया था. इस फिल्म में दीपिका का लुक एसिड विक्टिम से हूबहू मिल रहा था. दीपिका की यह वो चुनिंदा फिल्में हैं, जिनमें में वह अपने दमदार रोल के लिए जानी जाती हैं.

ये भी पढे़ं :

Deepveer Anniversary: रणवीर सिंह ने दिखाई पत्नी दीपिका की अनदेखी तस्वीरें, खास अंदाज में किया विश

ओरी की चमकी किस्मत, संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में मिला रोल?, क्या दीपिका की भी हुई एंट्री - LOVE AND WAR

दीपवीर की बेटी दुआ का पहला क्रिसमस, कृति ने धोनी संग तो कैटरीना ने विक्की के साथ किया इन्जॉय, साउथ स्टार्स में मना जश्न - CHRISTMAS 2024

Last Updated : Jan 4, 2025, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details