दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कल्कि 2898 ए़डी' में अहम है दीपिका पादुकोण का प्रेग्नेंसी रोल, यूजर ने खोल दी फिल्म की पूरी कहानी - Deepika Padukone - DEEPIKA PADUKONE

Deepika Padukone : फिल्म कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें दीपिका पादुकोण को प्रेग्नेंट दिखाया है, जिसे देख रेडिड यूजर ने फिल्म की पूरी कहानी खोलकर रख दी है.

Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 11, 2024, 3:02 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर मच अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी के ट्रेलर का लंबे समय से इंतजार था, जो बीती 10 जून की शाम खत्म हो गया. कल्कि 2898 ए़डी का ट्रेलर बीती शाम 7 बजे रिलीज हुआ और प्रभास के फैंस के बीच खूब प्यार बटोर रहा है. वहीं, कल्कि 2898 एडी के ट्रेलर में दर्शकों ने मौजूदा साल में मां बनने जा रही हैं बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का बेबी बंप स्पॉट किया. अब लोग इस बात के कयास लगा रहे हैं कि दीपिका फिल्म में कल्कि को जन्म देंगी.

ट्रेलर में दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट दिखाई गई हैं और उनकी कोख में पलने वाला बच्चा एक भगवान का रूप है, जैसा कि ट्रेलर में अमिताभ बच्चन अपने रोल अश्वात्मा में बोल रहे हैं. दीपिका पादुकोण का यह बच्चा कल्कि का जन्म लेगा, जो दुश्मनों से लड़कर मानव जात को बचाएगा.

वहीं, ट्रेलर में दिशा पटानी प्रभास को भैरवा के नाम से बुलाती दिख रही हैं. वहीं, दीपिका का नाम Sum -80 दिख रहा है, जो कि हिंदी में पढ़ने में सुम-एटी होगा और ट्रेलर से पता चल रहा है कि कलयुंग के अंत के बाद कल्कि जिसकी कोख से जन्म लेगा वह सुमति होगी.

वहीं, रैडिट पर कल्कि 2898 एडी की कहानी पर जमकर डिस्कशन हो रहा है. एक यूजर ट्रेलर देख फिल्म की कहानी खोल दी है. इसने बताया है कि दीपिका फिल्म प्रोजेक्ट K की वजह से प्रेग्नेंट हुई है और अब यह प्रोजेक्ट K या तो प्रोजेक्ट कल्कि होगा, जिसे प्रोजेक्ट काली का नाम भी दिया गया है.

प्रोजेक्ट K और काली का खुलासा

कमल हासन फिल्म में अलग ही डेडली रोल में दिख रहे हैं. वह फिल्म में काली पुरुष के मानव रूप में हैं, उनका शरीर खत्म हो जा रहा है और उन्हें नया शरीर चाहिए. इसलिए वह लड़कियों को अगवा कर उन्हें प्रेग्नेंट करता है, ताकि उसे नया शरीर मिल सके. वहीं, दीपिका का बच्चा कल्कि के रूप में पैदा हो कर काली का सर्वनाश करेगा. प्रोजेक्ट K की बात करें तो इसमें खेल बिल्कुल वैसा ही होगा और दीपिका काली कमल हासन के शासन को खत्म करने के लिए कल्कि को जन्म देगी. वहीं, भैरव के रोल में प्रभास कल्कि को मेंटोर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details