दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

क्रिटिक्स च्वाइस 2025: 'स्क्विड गेम' से हारी 'सिटाडेल: हनी बनी', 'Emilia Perez' को टक्कर नहीं दे पाई 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' - CRITICS CHOICE AWARDS 2025

क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2025 के विनर की घोषणा हो गई है. इस अवॉर्ड फंक्शन में भारत को हार का सामना करना पड़ा है.

Citadel Honey Bunny, Squid Game, All We Imagine As Light
सिटाडेल: हनी बनी-स्क्विड गेम'-ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 8, 2025, 7:30 PM IST

हैदराबाद: 30वें क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2025 भारतीय नॉमिनेशन के लिए निराशाजनक साबित हुई. ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट और सिटाडेल: हनी बनी दोनों ही अपनी-अपनी कैटेगरी में जीत हासिल करने में असफल रहे.

बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म
क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2025 में पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म केटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था. इस केटेगरी में फिल्म को एमिलिया पेरेज, फ्लो (लातविया), आई एम स्टिल हियर (ब्राजील), नीकैप (आयरलैंड) और द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग (जर्मनी) का सामना करना पड़ा. इस रेस में सेलेना गोमेज-स्टारर एमिलिया पेरेज ने बाजी मारी.

2024 के कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी ऐतिहासिक ग्रैंड प्रिक्स जीत के बावजूद, ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट अब तक कई हॉलीवुड अवॉर्ड्स में पिछड़ गई है, साथ ही गोल्डन ग्लोब्स में भी चूक गई है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी के लिए किरण राव की लापता लेडीज (लॉस्ट लेडीज) को चुना, लेकिन यह भी नॉमिनेशन हासिल करने में विफल रही.

बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज सीरीज
उधर टेलीविजन कैटेगरी में, वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की 'सिटाडेल: हनी बनी' को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज सीरीज के लिए नॉमिनेट किया गया था. लेकिन यह सीरीज भी साउथ कोरियाई सीरीज स्क्विड गेम से हार गई. इस कैटेगरी में अकापुल्को, ला माक्विना, द लॉ अकॉर्ड टू लिडिया पोएट, माई ब्रिलियंट फ्रेंड, पचिनको और सेना जैसी सीरीज शामिल थीं.

क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स 2025 के बारे में
क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स 2025 का आयोजन 7 फरवरी को लॉस एंजिल्स में किया गया, जिसमें फिल्म और टेलीविजन कैटेगरी के लिए अलग-अलग अनाउंसमेंट किए गए. 30वें क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स का भारत में लायंसगेट प्ले पर सुबह 5.30 बजे से सीधा प्रसारण हुआ था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details