हैदराबाद: 30वें क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2025 भारतीय नॉमिनेशन के लिए निराशाजनक साबित हुई. ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट और सिटाडेल: हनी बनी दोनों ही अपनी-अपनी कैटेगरी में जीत हासिल करने में असफल रहे.
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म
क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2025 में पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म केटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था. इस केटेगरी में फिल्म को एमिलिया पेरेज, फ्लो (लातविया), आई एम स्टिल हियर (ब्राजील), नीकैप (आयरलैंड) और द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग (जर्मनी) का सामना करना पड़ा. इस रेस में सेलेना गोमेज-स्टारर एमिलिया पेरेज ने बाजी मारी.
2024 के कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी ऐतिहासिक ग्रैंड प्रिक्स जीत के बावजूद, ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट अब तक कई हॉलीवुड अवॉर्ड्स में पिछड़ गई है, साथ ही गोल्डन ग्लोब्स में भी चूक गई है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी के लिए किरण राव की लापता लेडीज (लॉस्ट लेडीज) को चुना, लेकिन यह भी नॉमिनेशन हासिल करने में विफल रही.