दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

भारती सिंह का यूट्यूब चैनल हैक, 'लाफ्टर क्वीन' ने सुनाई आपबीती, मांगी मदद - Bharti Singh - BHARTI SINGH

Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह का यूट्यूब पर पॉडकास्ट चैनल हैक हो गया है. जिसके लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए यूट्यूब इंडिया से मदद मांगी है.

Bharti Singh
भारती सिंह (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 18, 2024, 3:30 PM IST

मुंबई: कॉमेडियन-एक्ट्रेस भारती सिंह का यूट्यूब चैनल - भारती टीवी नेटवर्क हैक हो गया है. बुधवार शाम को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए आपबीती सुनाई. उन्होंने दावा किया कि हैकर ने उनके यूट्यूब चैनल का नाम और बाकी की डिटेल बदल दी है. कॉमेडियन ने इसे सीरीयस मामला बताते हुए यूट्यूब इंडिया से मदद मांगी है.

भारती सिंह ने वीडियो शेयर कर मांगी मदद

भारती ने सोशल मीडिया अपने हसबैंड के साथ एक वीडियो शेयर और कहा, 'हम एक गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं. यूट्यूब पर हमारा पॉडकास्ट चैनल भारती टीवी नेटवर्क हैक कर लिया गया है. हमने चैनल का नाम और डिटेल बदलने से पहले ही इस बारे में अलर्ट किया था. यूट्यूब इंडिया, हमें अपना कंटेंट को सुरक्षित करने के लिए आपकी मदद की जरुरत है. प्लीज इसे हल करने में हमारी मदद करें'.

भारती सिंह ने शेयर की ये पोस्ट (INSTAGRAM)

पॉडकास्ट पर आ चुकी हैं कई नामी हस्तियां

भारती टीवी नेटवर्क एक पॉडकास्ट चैनल है जिसे भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया चलाते हैं. वे अब तक अपने शो में कई पॉपुलर लोगों को होस्ट कर चुके हैं. जिनमें सुनील टेलीकॉम, रोहित सराफ, नवाजुद्दीन शेखावत, अभिषेक कुमार, एमी विर्क, किसम बाजवा, ओरी ओरहान अवत्रामणि और प्रियंक चौधरी जैसे नाम शामिल हैं. एक्टर रणदीप हुड्डा पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में दिखाई दिए. भारती ने अपनी फेवरेट रणदीप की फिल्मों, स्पेशली हाईवे, सरबजीत और जिस्म 2 पर बातचीत की.

भारती सिंह ने वीडियो शेयर कर मांगी मदद (Instagram)

भारती सिंह ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के बाद मशहूर हुईं, तब से उन्होंने कॉमेडी सर्कस समेत अन्य कॉमेडी शो में भी भाग लिया है. भारती ने दिसंबर 2017 में राइटर और मेकर हर्ष लिम्बाचिया से शादी की. यह कपल नच बलिए 8 समेत कई रियलिटी शो में एक साथ रही है. उन्होंने खतरा खतरा खतरा और डांस दीवाने सहित कई शो को होस्ट भी किया है. फिलहाल भारती लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details