लंदन में 'सिटाडेल हनी बनी' का प्रीमियर, कहीं नहीं दिखे वरुण धवन तो सामंथा की बगल में किया ये काम - Varun Dhawan - VARUN DHAWAN
Varun Dhawan In Citadel Honey Bunny London Premiere : लंदन में 'सिटाडेल हनी बनी' का प्रीमियर आयोजित हुआ. इस खास अवसर पर सीरीज के लीड एक्टर वरुण धवन मिसिंग नजर आए हैं. अब एक्टर ने इस कमी को दूर करते हुए टीम के साथ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जो काफी इंटरेस्टिंग हैं. देखें तस्वीरें..
हैदराबाद: सिटाडेल के मेकर्स ने 'सिटाडेल: हनी बनी' और 'सिटाडेल: डायना' (इटली) दोनों की स्क्रीनिंग आयोजित की. इस कार्यक्रम में प्रियंका चोपड़ा, सामंथा रूथ प्रभु और मटिल्डा डी एंजेलिस जैसे कई सितारे शामिल हुए. हालांकि इस प्रोग्राम में 'सिटाडेल हनी बनी' के लीड एक्टर वरुण धवन मिसिंग दिखें. सामांथा ने कार्यक्रम की तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें वह साफ तौर पर अनुपस्थित नजर आए. हालांकि टीम ने उन्हें काफी मिस किया.
'सिटाडेल हनी बनी' के लंदन प्रीमियर में शामिल न होने के बावजूद वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह अपनी उपस्थिति को मजाकियां अंदाज में पेश किया है. इन तस्वीरों को साझा करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा हैं, 'सिटाडेल हनी बनी का लंदन प्रीमियर. मैं वहां था. ट्रेलर अक्टूबर में आएगा'. वरुण धवन ने प्रोग्राम की कई एडिट की हुई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उन्होंने अपने अलग-अलग कटआउट का इस्तेमाल किया है.
वरुण के पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन वरुण के पोस्ट करते ही सेलेब्स और फैंस की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, जिन्होंने बवाल में वरुण के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया था, ने कमेंट किया है, तुम्हारे विपरीत कोई भी शर्टलेस कैसे नहीं है. वहीं, अवनित कौन ने हंसने और लाल दिल वाला इमोजी छोड़ा है. एक फैन ने वरुण को 'एडिटर नंबर 1' करार किया है. फैंस को वरुण का ये एडिटिंग काफी पसंद आया है. उन्होंने कमेंट सेक्शन को हंसने वाले इमोजी से भर दिया है.
'सिटाडेल: हनी बनी' आगामी 7 नवंबर 2024 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है. वहीं, मेकर्स ट्रेलर अक्टूबर में रिलीज करेंगे. रूसो ब्रदर्स 'सिटाडेल: हनी बनी' को बनाया है. 'सिटाडेल: हनी बनी' रूसो ब्रदर्स के विदेशी प्रोजेक्ट 'सिटाडेल' का इंडियन वर्जन है. 'सिटाडेल' में प्रियंका चोपड़ा ने अहम रोल प्ले किया था. 'सिटाडेल: हनी बनी' के डायरेक्टर राज एंड डीके हैं, जो इससे पहले फैमिली मैन बना चुके हैं.