हैदराबाद: कोरियोग्राफर शेख जानी बाशा उर्फ जानी मास्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड रद्द कर दिया गया है. जानी मास्टर को 9 सितंबर को गोवा में पोक्सो अधिनियम से संबंधित आरोपों में गिरफ्तार किया गया था. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेल ने 4 अक्टूबर को एक बयान जारी किया है. डिप्टी डायरेक्टर इंद्राणी बोस के साइन किए गए बयान में कहा गया है, 'नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेल की ओर से 21.8.24 और उसके बाद 12.9.24 को साल 2022 के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स फंक्शन में भाग लेने के लिए शेख जानी बाशा को POCSO अधिनियम के तहत अपराध के आरोप सामने आने से पहले ही पत्र भेजा गया था. आरोप और मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कम्पेटेंट ऑथरिटी ने शेख जानी बाशा को फिल्म थिरुचित्रम्बलम के लिए साल 2022 के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल फिल्म अवॉर्ड को अगले आदेश तक सस्पेंड करने का फैसला लिया है. साथ ही 8 अक्टूबर 2024 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स फंक्शन के लिए शेख जानी बाशा को दिया गया निमंत्रण वापस लिया जाता है'.
अवॉर्ड के लिए जानी मास्टर को मिली थी जमानत
जानी मास्टर को नेशनल फिल्म अवॉर्ड फंक्शन में भाग लेने के लिए 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दी गई थी, जहां उन्हें धनुष और नित्या मेनन की फिल्म थिरुचित्रम्बलम के गीत मेघम करुक्काथा पर उनके काम के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता. हालांकि, जानी की अस्थायी जमानत पर फैसले के बारे में कोई अपडेट नहीं आया है.