दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

तेलंगाना CM से राजामौली तक, इन मशहूर हस्तियों ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए चिरंजीवी को दी शुभकामनाएं - Chiranjeevi Guinness World Record - CHIRANJEEVI GUINNESS WORLD RECORD

Chiranjeevi in Guinness World Record : तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस बड़ी उपलब्धि के लिए मेगास्टार को फैमिली से लेकर एसएस राजामौली तक ने बधाई दी है.

Chiranjeevi names in Guinness World Records
तेलंगाना CM- एसएस राजामौली ने चिरंजीवी को दी बधाई (IANS-ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 23, 2024, 9:30 AM IST

हैदराबाद:तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी को 22 सितंबर को भारतीय सिनेमा में इतिहास रचा दिया. मेगास्टार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. उन्होंने उन्हें भारतीय सिनेमा में मोस्ट सक्सेफुल फिल्म स्टार का अवॉर्ड से नवाजा गया है. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और गिनीज रिकॉर्ड्स टीम के एक सदस्य ने बीते शनिवार को चिरंजीवी को इस खास अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस बड़ी उपलब्धि के बाद चिरंजीवी को हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी को दी बधाई
चिरंजीवी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बधाई दी है. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर मेगास्टार के लिए बधाई पोस्ट साझा किया है, जिसमें लिखा है, 'तेलुगू लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि लोकप्रिय फिल्म एक्टर कोनिडेला चिरंजीवी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थान मिला है. इस शुभ अवसर पर मेरी ओर से उन्हें बधाई'.

चिरंजीवी की बेटी सुष्मिता कोनिडेला
चिरंजीवी की बेटी सुष्मिता कोनिडेला ने अपने प्राउड डैड पर प्यार लुटाते हुए बधाई दी है. स्टार किड ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ तस्वीरें पोस्ट की और कैप्शन में लिखा है, 'एक और शानदार उपलब्धि, बधाई हो डैड. आप हर सम्मान के साथ और अधिक साइन करो और उसकी रोशनी दूर तक फैले'.

चिरंजीवी की बहू उपासना
चिरंजीवी की बहू और सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना ने उन्हें बधाई दी है. उपासना ने गिनीज के प्रोग्राम से अपने ससुर की तस्वीरें पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'मेरे मामाया मेगास्टार चिरंजीवी गारू को 45 साल में 156 फिल्मों और 537 गानों में 24,000 से अधिक डांस के साथ भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक सफल फिल्म स्टार के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने के लिए बधाई'.

वरुण तेज और साई धरम तेज
वरुण तेज ने भी अपने अंकल को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर मेगास्टार की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, 'हमारे मेगास्टार चिरंजीवी गारु को प्रतिष्ठित गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर बधाई. सिर्फ आज ही नहीं, बल्कि हम हर पल आपका जश्न मनाते हैं और हमेशा आपने हमारे जीवन में लाई गई रोशनी के लिए आभारी हैं. हमेशा आपसे प्यार करता हूं'. वहीं, साई धरम तेज ने भी अपने मामा को बधाई दी है.

एसएस राजामौली
आरआरआर राजामौली ने एक्स के जरिए चिरंजीवी को बधाई दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, अभी पढ़ा कि उन्होंने अपने करियर में 24,000 डांस मूव्स किए हैं. 46 साल का यह सफर कितना शानदार रहा. भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा सफल स्टार होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने पर चिरंजीवी गारु को बधाई.

चिरंजीवी, जिनका जन्म का नाम कोनिडेला शिवशंकर वरप्रसाद है, ने लगभग 5 दशक पहले तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी. अपने 45 साल के करियर के दौरान, चिरंजीवी ने 156 फिल्मों में 537 गानों में शानदार 24,000 डांस मूव्स किए हैं, जिससे भारतीय सिनेमा में एक सच्चे आइकन के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हुई है

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details