हैदराबाद : बीते साल साउथ एक्टर विजय सेतुपति ने अपनी फिल्म 'महाराजा' से दर्शकों के पसीने छुड़ा दिए थे. महाराजा बीती 14 जून 2024 को रिलीज हुई थी. महाराजा को नितिलन सामीनाथन ने डायरेक्ट किया था. तमिल भाषा में बनी फिल्म जब हिंदी में डब कर रिलीज की गई तो इसने तहलका मचा दिया था. महज 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अब महाराजा हाल ही में चीन में रिलीज हुई है. भारत की तरह महाराजा ने चीन में भी अपनी दिल दहला देने वाली स्टोरी ने चीन के दर्शकों की आंखों में आंसू ला दिए हैं. अब चीनी थिएटर्स से दर्शकों के रोने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
फिल्म देख थिएटर्स में रो पड़े चीनी दर्शक
चीन के थिएटर्स वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि बाप-बेटी की मार्मिक कहानी वाली फिल्म महाराजा ने चीन के दर्शकों को हिलाकर रख दिया है. वायरल वीडियो में चीनी दर्शक फिल्म के क्लाईमैक्स पर शॉक्ड हैं और फूट-फूट कर रोते दिख रहे हैं. वहीं, कई चीन दर्शक ऐसे भी हैं, जो फिल्म के अंत में दिखाए जाने वाले वॉयलेंस सीन को देख आंखों पर हाथ रख रहे हैं. वहीं, महाराजा के क्लाईमैक्स पर चीनी दर्शकों की आंखों में मोटे-मोटे आंसू देखे जा रहे हैं. यह वीडियो गब्बर नामक एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, चीन में कहीं ना कहीं बाप-बेटी की कहानी वाली फिल्में काम करती हैं, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार की कहानी भी ऐसी ही थी'. बता दें, फिल्म ने चीन में एक हफ्ते में 40.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. वहीं, कोविड 19 के बाद से महाराजा चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है.
मराहाजा की कहानी?