दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रक्षा बंधन पर विक्की कौशल के फैंस को तोहफा, कुछ घंटें में रिलीज होने जा रहा 'छावा' का टीजर - Chhaava Teaser - CHHAAVA TEASER

Chhaava Teaser: रक्षा बंधन के मौके पर 'छावा' मेकर्स ने विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के फैंस को तोहफा देने जा रहे हैं. मेकर्स आज, 19 अगस्त को फिल्म का टीजर रिलीज करने जा रहे हैं.

Chhaava Vicky Kaushal
छावा पोस्टर-विक्की कौशल (Instagram-ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 19, 2024, 7:12 AM IST

मुंबई: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. मेकर्स आज (19 अगस्त) रक्षा बंधन के मौके पर 'छावा' का टीजर रिलीज करने जा रहे हैं. फिल्म के लीड केरेक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है.

विक्की कौशल की आने वाली फिल्म 'छावा' में उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस के काफी इंतजार के बाद एक्टर ने अपनी अगली फिल्म छावा के टीजर के बारे में अपडेट साझा किया है. उरी एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर छावा का पोस्टर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि फिल्म का टीजर कल यानी आज 19 अगस्त को रिलीज होगा.

फिल्म के बारे में बड़ा अपडेट शेयर करने के तुरंत बाद, मशहूर फिल्म मेकर और ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा ने कमेंट सेक्शन में कई फायर इमोजी पोस्ट किए है. वहीं, फिल्म प्रोड्यूसर शिल्पा श्रीवास्तव ने जलते हुए दिल वाली इमोजी पोस्ट की है. इस गुड न्यूज के बाद विक्की के फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं और उनके पोस्ट के कमेंट सेक्शन को बधाई मैसेज से भर दिया है. एक फैन ने लिखा, 'आग लगने वाली है.' एक फैन ने लिखा है, 'थिएटर में पहले से ही अनुभव है मन को झकझोर देने वाला टीजर'.

'छावा' के बारे में
लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित फिल्म 'छावा' एक ऐतिहासिक ड्रामा है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ साउथ एक्ट्रेस-नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. इनके साथ अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आने वाले है, जबकि रश्मिका येसुबाई भोंसले की भूमिका निभा रही हैं. लक्ष्मण उतेकर की यह फिल्म 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details