दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'छावा' बनी विक्की कौशल की पहली 300 करोड़ी फिल्म, 10वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गाड़े कमाई के झंडे - CHHAAVA BOX OFFICE

छावा से विक्की कौशल छाए हुए हैं और अब फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर कर दिया है.

Chhaava Box Office Collection Day 10
'छावा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 24, 2025, 10:12 AM IST

Updated : Feb 24, 2025, 10:55 AM IST

हैदराबाद: विक्की कौशल स्टारर हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 10 दिन पूरे करने लिए हैं. बीती 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म छावा पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के रोल में दिख रहे हैं. फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूभाई भोसले का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना मुगल बादशाह औरंगजेब के किरदार में हैं. वहीं, फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.

छावा की 10वें दिन की कमाई

सैकनिल्क के अनुसार, विक्की कौशल की फिल्म छावा ने अपने दूसरे रविवार यानि 10वें दिन 40 करोड़ रुपये (अनुमानित) का बिजनेस किया है. इसी के साथ फिल्म छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पर कर 326.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. छावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और फिल्म अब 400 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है. वहीं, फिल्म छावा के मेकर्स मडोक फिल्म्स ने छावा की 9 दिनों की कुल घरेलू कमाई का आंकड़ा भी शेयर किया है. छावा ने 9 दिनों में 293.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. बता दें, फिल्म छावा ने नौवें दिन की कमाई में 87.23 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. वहीं, भारत में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली छावा विक्की कौशल के करियर की पहली फिल्म बन गई है.

छावा का डे वाइज कलेक्शन

डे केेलेक्शन
दिन 1 31 करोड़ रुपये
दिन 2 37 करोड़ रुपये
दिन 3 48.5 करोड़ रुपये
दिन 4 24 करोड़ रुपये
दिन 5 25.25 करोड़ रुपये
दिन 6 32 करोड़ रुपये
दिन 7 21.5 करोड़ रुपये
दिन 8 23.5 करोड़ रुपये
दिन 9 44 करोड़ रुपये
दिन 10 40 करोड़ रुपये
छावा बॉक्स ऑफिस कुल कलेक्शन 326.75 करोड़ रुपये

ये भी पढे़ं:

बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुक रही 'छावा' की आंधी, 400 करोड़ के करीब विक्की कौशल की फिल्म - CHHAAVA BOX OFFICE COLLECTION DAY 9

Last Updated : Feb 24, 2025, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details