मुंबई: 'छावा' का टीजर लॉन्च होने के बाद बॉलीवुड के पावरपैक कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को मंगलवार 20 अगस्त की रात को मुंबई में जोया अख्तर के घर के बाहर स्पॉट किया गया. कपल जोया अख्तर से मिलने उनके घर गए थे. सोशल मीडिया पर इस जोड़े के जोया के घर से निकलते हुए कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई है. इस दौरान कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ भी उनके साथ थीं.
पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विक्की कौशल कैटरीना कैफ और इसाबेल की वीडियो पोस्ट किया है. वायरल वीडियो में तीनों को जोया अख्तर के घर से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. विक्की कौशल ने क्लासिक व्हाइट टी-शर्ट पहना था. एक्टर ने अपने कूल टी-शर्ट को ब्लू जींस के साथ पेयर किया था. जबकि कैटरीना कैफ ने जींस के साथ ब्लैक लूज टी-शर्ट पहनी हुई थी. उनकी बहन इसाबेला कैफ भी उनके साथ ट्विनिंग करते हुए ब्लैक टॉप और ब्लू जींस कैरी किया था.