दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'चंदू चैंपियन' X रिव्यू, कार्तिक आर्यन की फिल्म देख दर्शक संग बोले सुनील शेट्टी- शानदार, जानदार, जबरदस्त - Chandu Champion X Review - CHANDU CHAMPION X REVIEW

Chandu Champion X Review : कार्तिक आर्यन बॉक्स ऑफिस पर चंदू नहीं चैंपियन निकले हैं, क्योंकि उनकी फिल्म चंदू चैंपियन ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं. सुनील शेट्टी और दर्शकों ने इसे कैसा रिस्पॉन्स दिया है, यहां जानें.

Chandu Champion X Review
'चंदू चैंपियन' X रिव्यू (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 14, 2024, 11:38 AM IST

Updated : Jun 14, 2024, 12:00 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'चंदू चैंपियन' आज 14 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी है. कार्तिक आर्यन के फैंस को फिल्म 'चंदू चैंपियन' का लंबे समय से इंतजार था. वहीं, कार्तिक ने भी अपने फैंस का ख्याल रखते हुए आज ओपनिंग डे पर फिल्म को 150 रुपये में दिखाने का ऑफर दिया है. फिल्म थिएटर में चल रही है और दर्शक इसका मजा उठा रहे हैं. बीती रात मुंबई में फिल्म 'चंदू चैंपियन' की स्क्रीनिंग हुई थी, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स ने दस्तक दी थी. इसमें सुनील शेट्टी, अनन्या पांडे, रोहित रॉय समेत कई स्टार्स फिल्म स्क्रीनिंग पर दिखे थे. अब एक्स (पहले ट्विटर) पर फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर दर्शक अपना रिएक्शन दे रहे हैं और तो और सुनील शेट्टी ने भी फिल्म की तारीफ की है.

क्या बोले सुनील शेट्टी ?

सुनील शेट्टी ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म चंदू चैंपियन के लिए लिखा है, 'चंदू चैंपियन हर तरह से खिल रहा है, कबीर खान ने एक बार फिर अपना शानदार काम दिखाया है और कार्तिक की प्रेरित करने वाली परफॉर्मेंस ने खूब इन्जॉय कराया, मुकेश छाबरा की कास्टिंग स्किल जबरदस्त है, ऐसी मोटिवेशनल फिल्म के लिए साजिद नाडियाडवाला के लिए भी तारीफ बनती है'.

एक यूजर ने लिखा है, कार्तिक आर्यन ने हमको और अब हम ओरों को मोटिवेट करेंगे, एक बार फिल्म जरूर देखें. वहीं, बीती रात हुई स्क्रीनिंग पर फिल्म को स्टैडिंग ओवेशन भी मिला है.

एक यूजर ने लिखा है कि फिल्म थोड़ी झलक भाग मिल्ख भाग की दिखती है, लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म जबरदस्त है. एक और फैन लिखा है, कबीर खान की मास्टर क्लास फिल्म, चंदू चैंपियन को बॉक्स ऑफिस पर विनर घोषित करता हूं, फिल्म का हर सीन और कार्तिक की एक्टिंग ने समां बांध दिया, यह फिल्म उम्मीद से ज्यादा है, प्रेरित करने वाली कहानी, सॉलिड संदेश जरूर देखें.

Last Updated : Jun 14, 2024, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details