दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रेणुकास्वामी मर्डर केस: घटनास्थल पर एक्टर दर्शन की कार स्पॉट, जानिए इस मामले में क्या बोले गृहमंत्री - Darshan Thoogudeepa - DARSHAN THOOGUDEEPA

Darshan Thoogudeepa and Murder Case : रेणुकास्वामी मर्डर केस में बड़ा अहम मोड़ सामने आया है. एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें एक्टर दर्शन की कार घटनास्थल पर देखी जा रही है. जानिए इस केस में क्या बोले राज्य के गृहमंत्री.

Darshan Thoogudeepa
एक्टर दर्शन (IMAGE- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 10:58 AM IST

बेंगलुरु:सैंडलवुड अभिनेता दर्शन कुमार रेणुकास्वामी मर्डर केस में अपनी पत्नी पवित्र गौड़ के साथ पुलिस कस्टडी में हैं. इस मामले में बेंगलुरू पुलिस ने अन्य 13 लोगों को भी हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि रेणुकास्वामी ने एक्टर की' गर्लफ्रेंड' को भद्दे मैसेज टेक्स्ट किये थे. रेणुकास्वामी के मर्डर के बाद इस बात का खुलासा हुआ है. इस केस गिरफ्त में आए एक आरोपी ने पुलिस के सामने दर्शन कुमार का नाम लिया था, जिसके बाद एक्टर को हिरासत में लिया गया. अब, मर्डर स्पॉट पर एक्टर दर्शन की कार भी स्पॉट हुई है और सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. अब इस पूरे प्रकरण पर अब कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने भी अपना बयान दिया है.

क्या बोले राज्य के गृहमंत्री?

राज्य के गृहमंत्री ने कहा, 'पुलिस ने इस मामले में दर्शन कुमार और उसकी पत्नी पवित्र गौड़ समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है, पुलिस इसकी जांच कर रही हैं और इस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हैं और इसके पीछे का असल कारण तलाश रही है'.

एक्टर दर्शन (IMAGE- ETV BHARAT)
रेणुकास्वामी (IMAGE- ETV BHARAT)

दर्शन कुमार पुलिस की गिरफ्त में

बता दें, दर्शन पर 33 साल के युवक रेणुकास्वामी के मर्डर का आरोप है. इस केस में एक आरोपी की गवाही के आधार पर दर्शन कुमार को पुलिस ने बीती 11 जून को हिरासत में लिया था. इसके बाद से रेणुकास्वामी मर्डर केस की जांच तेज हो गई है. इधर, घटनास्थल पर एक्टर की कार स्पॉट होने से यह मामला और भी शीशे की तरह साफ नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें : मर्डर केस में अरेस्ट हुआ ये साउथ सुपरस्टार, पवित्रा गौड़ा समेत कुल 13 आरोपी गिरफ्तार - Darshan Thoogudeepa


ABOUT THE AUTHOR

...view details