बेंगलुरु:सैंडलवुड अभिनेता दर्शन कुमार रेणुकास्वामी मर्डर केस में अपनी पत्नी पवित्र गौड़ के साथ पुलिस कस्टडी में हैं. इस मामले में बेंगलुरू पुलिस ने अन्य 13 लोगों को भी हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि रेणुकास्वामी ने एक्टर की' गर्लफ्रेंड' को भद्दे मैसेज टेक्स्ट किये थे. रेणुकास्वामी के मर्डर के बाद इस बात का खुलासा हुआ है. इस केस गिरफ्त में आए एक आरोपी ने पुलिस के सामने दर्शन कुमार का नाम लिया था, जिसके बाद एक्टर को हिरासत में लिया गया. अब, मर्डर स्पॉट पर एक्टर दर्शन की कार भी स्पॉट हुई है और सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. अब इस पूरे प्रकरण पर अब कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने भी अपना बयान दिया है.
क्या बोले राज्य के गृहमंत्री?
राज्य के गृहमंत्री ने कहा, 'पुलिस ने इस मामले में दर्शन कुमार और उसकी पत्नी पवित्र गौड़ समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है, पुलिस इसकी जांच कर रही हैं और इस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हैं और इसके पीछे का असल कारण तलाश रही है'.