दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

CCL 2024 : किच्चा सुदीप की 'कर्नाटक बुलडोजर्स' का विजय रथ जारी, आर्य की 'चेन्नई राइनोस' को 67 रनों से हराया

Celebrity Cricket League 2024 : सीसीएल 2024 के 11वें मुकाबले में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की 'कर्नाटक बुलडोजर्स' साउथ स्टार आर्य की 'चेन्नई राइनोस' को 67 रनों से हराकर प्वाइंटस् टेबल में टॉप पर पहुंच गई हैं. यहां पढ़ें प्वाइंटस् टेबल.

CCL 2024
CCL 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 4, 2024, 4:06 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 4:18 PM IST

हैदराबाद :इंडियन फिल्म स्टार्स की सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 का 11वां मुकाबला दो-दो बार की चैंपियन 'चेन्नई राइनोस' और 'कर्नाटक बुलडोजर्स' के बीच खेला गया. बीती 3 मार्च (रविवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 'चेन्नई राइनोस' और 'कर्नाटक बुलडोजर्स' के बीच यह मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की टीम 'कर्नाटक बुलडोजर्स' ने साउथ एक्टर आर्य की टीम 'चेन्नई राइनोस' को 67 रनों से मात दी. इस जीत के बाद सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 सीजन 10 में 'कर्नाटक बुलडोजर्स' का विजय रथ जारी है.

आर्य और रितेश देशमुख

चेन्नई राइनोस के कप्तान आर्य ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले राउंड में कर्नाटक बुलडोजर्स ने 53 रन बनाए और चेन्ननई राइनोस 84 रन बनाकर फिर गेंदबाजी करने उतरी. इसके बाद अपनी दूसरी पारी में कर्नाटक बुलडोजर्स ने 10 ओवरों में चेन्नई राइनोस के सामने 148/3 का लक्ष्य रखा और चेन्नई राइनोस को कुल 201 का टारेगट पार करने में पसीना छूट गया.

चेन्नई राइनोस आर्य और 'कर्नाटक बुलडोजर्स' के किच्चा सुदीप

हालांकि, चेन्नई राइनोस के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर 3 विकेट खोकर 134 रन बनाए, लेकिन टीम 67 रनों से हार गई. वहीं, बीती 3 मार्च को रितेश देशमुख की मुंबई हीरोज ने भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी की टीम भोजुपरी दबंग्स को 1 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.

आर्य के साथ रितेश देशमुख

चेन्नई राइनोस पर बड़ी जीत के बाद कर्नाटक बुलडोजर्सप्वाइंटस् टेबल पर टॉप पर जा बैठी है. कर्नाटक बुलडोजर्स की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी आसान जीत है. कर्नाटक बुलडोजर्स ने इस टूर्नामेंट में अभी तीन मैच खेले हैं और तीनों में विजय हासिल की है.

सीसीएल 2024 के कैप्टन किच्चा सुदीप

बता दें, कर्नाटक बुलडोजर्स ने 3 में से 3, चेन्नई राइनोस ने 3 में से 2, तेलुगू वॉरियर्स ने 3 में से 2, मुंबई हीरोज ने 3 में से 2, बंगाल टाइगर्स ने 2 में से 1, केरल स्ट्राइकर्स ने 3 में से 1 मुकाबले जीते हैं. वहीं, भोजपुरी दबंग्स को तीनों और सोनू सूद की टीम पंजाब द शेर को अपने दोनों मैचों में हार मिली है.

प्वाइंटस् टेबल

कर्नाटक बुलडोजर्स (2.25)

चेन्नई राइनोस (0.28)

तेलुगू वॉरियर्स (0.203)

मुंबई हीरोस (-0.467)

बंगाल टाइगर्स (0.075)

केरल स्ट्राइकर्स (-0.686)

भोजपुरी दबंग्स (-0.841)

पंजाब दे शेर (-1.152)

ये भी पढ़ें : CCL 2024 : रोमांचक मुकाबले में 'मुंबई हीरोज' से 1 रन से हारे 'भोजपुरी दबंग्स', टूर्नामेंट से बाहर हुई मनोज तिवारी की टीम


Last Updated : Mar 4, 2024, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details